कल विद्यापीठ में जागरूकता वेबीनॉर का आयोजन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से राजीव गांधी सायन्स एन्ड टेक्नॉलॉजी कमिशन योजना अंतर्गत बुधवार 9 दिसंबर को अपरान्ह 2 से 4 बजे के दौरान ‘विद्यापीठ प्रणाली के जरिये विज्ञान व तंत्रज्ञान आवेदन हेतु सहायता’ विषय पर एक दिवसीय जागरूकता वेबीनॉर का आयोजन किया जा रहा है. कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस वेबॉनर में बतौर प्रमुख अतिथी प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपूरकर, विज्ञान व तंत्रज्ञान विद्याशाखा के अधिष्ठाता डॉ. एफ. सी. रघुवंशी, नवसंशोधन, नवोपक्रम व साहचर्य के संचालक डॉ. डी. टी. इंगोले उपस्थित रहेंगे. साथ ही रिसोर्स पर्सन के तौर पर राजीव गांधी सायन्स एन्ड टेक्नालॉजी कमिशन की सलाहकार डॉ. प्रगती गोखले उपस्थित रहेंगी.
संभाग के सभी विज्ञान, अभियांत्रिकी, फार्मसी, कॉस्मेटिक व टेक्नालॉजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं विद्यापीठ के विभाग प्रमुखों को पत्र भेजकर उन्हें इस वेबीनॉर में शामिल होने का आवाहन किया गया है. इस वेबीनॉर के संयोजक भौतिकशास्त्र विभाग के डॉ. संदीप वाघुले है. जिन्होंने सभी संबंधितों से इस वेबीनॉर में उपस्थित रहने का आवाहन किया है.