अमरावती

येवदा के साई जिनिंग में भीषण आग

2 से ढाई हजार क्विंटल कपास जलकर खाक

दर्यापुर/ दि.15 – तहसील के येवदा स्थित साई एग्रो इंडस्ट्रीज की जिनिंग में सोमवार की दोपहर 3 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया. इस भीषण आग में करीब दो से ढाई हजार क्विंटल कपास जलकर खाक हो जाने की खबर है.
दोपहर 3 बजे आग लगी. कुछ ही देर में पास के दो कपास के ढेर में भी आग फैल गई. आग लगने से परिसर में भगदड मच गई. इसके कारण बोअर की सहायता से आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक दमकल विभाग की टी पहुंची. अकोट व दर्यापुर के दमकल टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबु पाया. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

 

Back to top button