परिचर्या प्रशिक्षण संस्था का अजब कामकाज
एडमिशन के बाद कम उम्र का कारण बताकर छात्रा का नाम काटा
* प्राचार्य की मनमानी को लेकर सीएस डॉ. निकम से शिकायत
* कांग्रेस प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल ने की कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.22- स्थानीय परिचर्या प्रशिक्षण संस्था में जीएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा नशरा फातेमा राजदार खान विगत 17 नवंबर से नियमित तौर पर प्रशिक्षण के लिए महाविद्यालय में उपस्थित हो रही थी. किंतु बीती 10 जनवरी को महाविद्यालय की प्राचार्य ने इस छात्रा की उम्र कम रहने का कारण बताते हुए उसे मौखिक तौर पर प्रशिक्षण कें लिए आने से मना कर दिया और हाजरी रजिस्टर से उसके नाम को भी काटकर हटा दिया. यह बात पता चलते ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल ने गत रोज जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामासुंदर निकम से मुलाकात की और संस्था की प्राचार्या पर मनमानी का आरोप लगाते हुए पुरे मामले की जांच करने तथा संबंधितोें के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठायी.
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल का कहना रहा कि, यदि इस छात्रा की उम्र परिचर्या प्रशिक्षण हेतु कम है, तो यह बात उस समय किसी के ध्यान में क्योें न आयी, जब उसने प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु आवेदन किया था और अब आवेदन जांच समिती की गलती का ठिकरा संबंधित छात्रा के सिर पर क्यों मढा जा रहा है. अत: इस मामले में परिचर्या प्रशिक्षण संस्था की प्राचार्या सहित आवेदन जांच समिती में शामिल सदस्यों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही यह मांग भी की गई कि, नशरा फातेमा नामक छात्रा की पढाई और शैक्षणिक वर्ष का नुकसान नहीं होना चाहिए. इसके अलावा यह भी सवाल किया गया कि, करीब दो माह तक नशरा फातेमा परिचर्या प्रशिक्षण के लिए उपस्थित थी, तो दो माह बाद अचानक ही उसका नाम हाजरी रजिस्टर से क्यों और किसके कहने पर काटा गया तथा किन वजहों के चलते इस छात्रा को जानबूझकर मानसिक तकलीफें दी जा रही है. सीएस डॉ. निकम से मुलाकात करते समय कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के साथ शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हाजी रफीक व छात्रा नशरा फातेमा भी उपस्थित थे.