अमरावती

एयर इंडिया में पायलट बनने पर आवेज खान का सत्कार

यू टी ए ने किया सम्मानित

अमरावती/दि.26– विभाग की सबसे बड़ी संगठन तथा उर्दू शिक्षको तथा विद्यार्थियों के लिए सतत कार्यशील उर्दू टीचर्स एसोसिएशन की ओर से एयर इंडिया में पायलट बनने पर आवेज़ खान का सत्कार किया.
मंगरूल पीर स्थित प्रो.जावेद खान उर्दू हाई स्कूल की मुख्याध्यापिका नीलोफर शाहीन के सुपुत्र तथा अमरावती कब्रिस्तान कमिटी के सचिव अनीस शहजाद के भांजे आवेज अहमद खान का हाल ही में एयर इंडिया में पायलट के पद पर चयन हुआ है. उर्दू शालाओं के विद्यार्थियों में यह पहला विद्यार्थी है. जिसने एविएशन के मैदान में सफलता प्राप्त की है. जिसके चलते उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के विभागीय सदस्य मोहम्मद अतिक के निवास पर लिए गए स्वागत सम्मान समारोह में आवेज खान को शॉल, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ तथा सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आवेज़ खान के पिता एजाज खान,अनीस शहजाद और मुन्ना भाई उपस्थित रहे. आवेज अहमद खान ने अपनी सफलता के संबंध में अपने अनुभव को शेयर किया तथा भविष्य में उर्दू भाषिक विद्यार्थियों को इस और प्रेरित करने के लिए सदैेव हाजिर रहें की अपनी मंशा जाहिर की. यू टी ए के विभागीय अध्यक्ष ने सभा का संचालन किया. यू टी ए के सभी सदस्यों ने उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी. इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष गाजी जाहेरोश, कोषाध्यक्ष मोहम्मद नसीम, विभागीय सदस्य मो. हारीस, काजी सलाहुद्दीन, मोहम्मद अतीक, आसिफ खान, शहर अध्यक्ष मो. नाजिम,उपाध्यक्ष एजाज अख्तर, हफीज खान,जिला अध्यक्ष रिजवान खान, मो.अबरार, रईस खान, एजाज खान आदि पदाधिकारी मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button