मुंबई दि.6– राकांपा नेता जयंत पाटिल तथा विधायक जीतेंद्र आव्हाड दोनों गत वर्ष जून में भाजपा में जा रहे थे, यह दावा राकांपा अजीत पवार गट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल पटेल ने किया. चुनाव आयोग के सामने अजीत और शरद पवार गुट की सुनवाई से पहले पटेल ने यह दावा किया है.
पटेल ने कहा कि जब एकनाथ शिंदे ने विद्रोह किया था, सूरत से गुवाहाटी गए थे, उसी समय 51 विधायकों के साथ जयंत पाटिल और आव्हाड ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए शरद पवार को पत्र भी दिया था. उस समय अनिल देशुमख और नवाब मलिक जेल में थे. शिंदे के विद्रोह दौरान जयंत पाटिल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिलने वाले थे. उन्होंने पवार को फोन कर इस बारे में बताया. तब पवार ने उन्हें रोका. दो-तीन दिन रुकने कहा गया. जयंत पाटिल ने ही पवार व्दारा उन्हें ऐसा कहने का दावा पटेल ने किया है. उन्होंने राकांपा शरद पवार गुट के नेता शरद पवार के दावे को खारीज किया.