अमरावती

400 पेडों पर चलेगी कुल्हाडी

सहायक अभियंता के विरोध में तीव्र रोष

* किसानों ने की मुख्यमंत्री के पास शिकायत
पथ्रोट/दि.30 – बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होना और नई डीपी न बैठाने से संतरा फसलों का भारी नुकसान हो रहा हैं. इस नुकसान के लिए सहायक अभियंता को जिम्मेदार मानकर जवलापुर के किसानों ने मुख्यमंत्री के पास इस संदर्भ में शिकायत की हैं. साथ ही 15 वर्षो के 400 संतरा पेड तोडे जाएंगे यह भी शिकायत में दर्ज किया हैं. शिकायकर्ता किसान का नाम गणराज कडू हैं.
जवलापुर के किसान के कृषिपंप को अंजनगांव के पांढरी फिडर से बिजली आपूर्ति की गई हैं. लेकिन बिजली आपूर्ति खंडित होती रहने से उनकी फसलों को पानी समय पर मिलता नहीं है, इसके अलावा डीपी भी जली हुई हैं. इस कारण किसान गणराज कडू ने शिंदी अथवा पथ्रोट सर्किट से बिजली आपूर्ति और लाइन देने बाबत 28 दिसंबर 2019 को अंजनगांव सबस्टेशन कार्यालय में आवेदन दिया था. लेकिन यह आवेदन कार्यालय से गायब हो गया. इस कारण महावितरण के तत्कालीन अधिकारी पाटील को डीपी बैठाने बाबत अनुरोध किया गया था. उस समय उन्होंने सहायक अभियंता दिगंबर मौदेकर को पथ्रोट अथवा शिंदी सर्किट से लाइन खिंचने बाबत खर्च बताने सूचित किया था. लेकिन उन्होंने वरिष्ठों के आदेश की अवहेलना करते हुए जहां से शिकायत है वहीं से खर्च भेजा था. इस बाबत शिकायत किसान गणराज कडू ने मुख्यमंत्री के पास की हैं साथ ही फसलों का नुकासान होता रहने से खुद को खेत के 400 संतरे के पेड 7 दिसंबर 2022 को वह तोडेंगे ऐसा भी शिकायत में दर्ज किया हैं. इस नुकसान के लिए महावितरण कंपनी और संबंधित अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे ऐसा उल्लेख इस शिकायत में किया हैं.

Related Articles

Back to top button