विवाह समारोह में आया जवान तुरंत ड्यूटी पर रवाना
चचेरे भाई को दिया अक्षत से आशीष

* परिजनों ने भेजा युद्ध मोर्चे पर
अमरावती/दि.10 – मूलत: कुरुम निवासी तथा वर्तमान में अमरावती में स्थायी हुए विशाल विजयराव खंडारे यह लातूर के आरटीसी (रिक्रुट ट्रेनिंग सेंटर) में हवलदार मेजर के रूप में कार्यरत है. यहां वह जवानों को प्रशिक्षित करते हैं. हालही में कुरुम में वह अपने भतीजे के विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे. 8 मई को अमरावती पहुंचने के बाद वे कुरूम गए. 9 मई को सुबह 10.30 बजे भतीजे विवाह था. विवाह से पूर्व विशाल खंडारे को ड्यूटी पर फौरन हाजिर होने का मैसेज मिला. परिवार के साथ खुशियों के दो पल बिताने आए इस जवान को तुरंत लौटना पडा. किंतु देश पहले रहने की भावना के साथ विशाल ने अपने कर्तव्य पर लौटने का निर्णय तुरंत लिया और विशाल के परिजनों को बात की जानकारी मिलते ही उनकी आंखे भर आयी. उन्होंने अपने बेटे को शुभकामनाएं देकर विदा किया.
विशाल के माता-पिता और छोटा भाई कुरुम में रहते हैं. तथा विशाल की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अमरावती के साईनगर में रह रही है. विशाल को एक पुत्र और एक पुत्री हैं. दोनों बच्चे अमरावती में शिक्षा ले रहे हैं. हालही में मुक्तागिरि में आयोजित संस्कार शिविर में सहभागी हुए. जिसके कारण उनकी अपने पिता से अभी मुलाकात नहीं हो पायी.