अमरावतीमहाराष्ट्र

विभिन्न क्षेत्रों में मनाया जाएगा ‘आयांबिल ओळी’ पर्व

सर्वत्र मिनी पर्युषण का सृजन होगा

* भव्यता से मनाया जाएगा भगवान महावीर जन्मोत्सव
अमरावती/दि.1-राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब के श्रीमुख से दीक्षित और शिक्षित हुए पूजनीय संत-सतीजियों के सानिध्य में आगामी 4 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2025 तक नौ दिनों तक चलने वाले आयांबिल ओळी पर्व के अवसर पर विभिन्न संघों में अनेक अनूठे कार्यक्रमों के साथ पर्व की आराधना कराने का विशेष आयोजन किया गया हैं. उल्लेखनीय है कि जैन समुदाय में मिनी पर्युषण जैसे इस पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व के दौरान नौ दिनों तक भोजन में स्वाद के विजयरूप आयंबिल महातप की ओळी पर्व में वयोवृद्ध, युवा और बच्चों सहित सभी के लिए विशेष प्रकार के आयोजनों और कार्यक्रम द्वारा आराधना कराई जाएगी. दक्षिण भारत के चेन्नई क्षेत्र में परम गुरुदेव के सुशिष्य पूज्य श्री परम पवित्रमुनि महाराज साहेब आदि ठाणा 3 का श्री गुजराती श्वेतांबर स्थानकवासी जैन एसोसिएशन सी.यू. शाह भवन में आयांबिल पर्व के लिए मंगल प्रवेश के साथ ही उत्साह का वातावरण है. ब्रेक फ्री आयांबिल ओळी पर्व के अंतर्गत पूज्य महाराज साहेब के सानिध्य में प्रतिदिन चेन्नई के भाविकों को विविध आराधनाओं का लाभ मिलेगा.
पावनधाम बड़ोदा में पूज्य श्री प्रबोधिकाबाई महासतीजी और पूज्य श्री परम अनन्याजी महासतीजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में पर्व अनोखे रूप में मनाया जाएगा. वहीं,दक्षिण भारत के बेंगलुरु क्षेत्र के श्री मगनलाल केशवजी तुरखीया जैन भवन में परम गुरुदेव की सुशिष्या पूज्य श्री परम सौम्याजी महासतीजी आदि ठाणा 5 पर्वलक्षी स्वाद विजय उत्सव की हररोज अनोखी आराधना कराएंगे. गुजरात के जामनगर में पूज्य श्री परम संबोधिजी महासतीजी आदि ठाणा के सानिध्य में श्री तेज प्रकाश उपाश्रय, बैंक कॉलोनी संघ जामनगर के प्रांगण में अनेकविध कार्यक्रमों द्वारा भाविकों को बोधित करेंगे. पारसधाम – घाटकोपर में पूज्य श्री परम समाधिजी महासतीजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में, श्री वेरावल स्थानकवासी जैन संघ में पूज्य श्री परम दिव्यताजी महासतीजी आदि ठाणा 4 के सांनिध्य में, जेतपुर स्थानकवासी जैन संघ के प्रांगण में पूज्य श्री परम मित्राजी महासतीजी आदि ठाणा 3 के सानिध्य में, महाराष्ट्र मुंबई के श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संघ कल्याण के प्रांगण में पूज्य श्री परम सम्यक्ताजी महासतीजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में, और पावनधाम कांदिवली के प्रांगण में पूज्य श्री परम अनुभूतिजी महासतीजी आदि ठाणा 4 के सानिध्य में पर्वलक्षी आराधना कर हज़ारों भाविक धन्य बनेंगे.
विशेष रूप से, पूज्य संत-सतीजियों के सानिध्य में पर्व के नौ दिनों दरमियान वृद्धजनों के लिए आयंबिल भोजन की व्यवस्था के साथ, बच्चों के लिए किड्स आयंबिल की विशिष्ट व्यवस्थाओं के साथ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणात्मक आयोजन, अद्भुत नाटिकाएं, अनोखे प्रयोग, ध्यान-साधना, ज्ञान-साधना, तप साधना,भावयात्रा आदि अनेक प्रकार की आराधना के साथ भगवान महावीर जन्मकल्याणक अवसर पर भक्तिमय भव्य कार्यक्रम द्वारा प्रभु का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सर्व क्षेत्रों में संत-सतीजियों के आगमन से संघों में उत्साह और आनंद व्याप्त हैं. आत्मशुद्धि और आत्मा का परम कल्याण करा देनेवाले इस पर्व में पूजनीय संत- सतीजियों के सानिध्य में आयोजित हरेक अवसर का लाभ लेने हरेक क्षेत्र के धर्मप्रेमी भाविकों को पधारने का भावभीना आमंत्रण दिया गया हैं.

Back to top button