अमरावतीमहाराष्ट्र

29 को अंबानगरी में ‘ए यार सुन…’ संगीतसंध्या

विदर्भ कन्या स्वरा लाड रहेगी आकर्षण का केंद्र

अमरावती/दि.28– अमरावती शहर के शेगांव नाका स्थित अभियंता भवन में रविवार 29 सितंबर को शाम 6 बजे एनआरएम द्वारा आयोजित ‘ए यार सुन…’ संगीतसंध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में विदर्भ कन्या स्वरा लाड आकर्षण का केंद्र रहनेवाली है.
विदर्भ कन्या स्वरा लाड ने केवल तीन साल की आयु से अपनी मां के साथ स्टेज पर गाने की शुरुआत की. तब से अब तक वह 120 स्पर्धा में भाग ले चुकी है. वर्तमान में महाराष्ट्र के छोटे उस्ताद कार्यक्रम में उसका अंतिम 12 में चयन हुआ था. स्पर्धा अभी भी जारी है. उसने आज तक अनेक विदर्भस्तरीय, जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय गायन स्पर्धा में भाग लिया है. उसे प्रत्येक स्पर्धा में पुरस्कार प्राप्त हुए है. स्वरा लाड के अलावा समीक्षा हटवार, वैष्णवी निंभोरकर सहित अनेक गायक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. नागरिकों को बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button