अमरावती

अयोध्या नगर मित्रमंडली ने फराल का किया वितरण

महाराष्ट्र पुरुष बचत समूह का सराहनीय उपक्रम

मोर्शी / दि.१८– मोर्शी शहर अयोध्या नगर के मित्र परिवार द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शीतल जल, चाय व साबुदाना खिचडी का वितरण उपजिला अस्पताल के सामने के प्रांगण में किया गया. इस उपक्रम को सफल बनाने के लिए महारुद्र पुरुष गट के अध्यक्ष राज वर्मा, सुधीर मोहड, रोशन पलसकर, पंकज धोटे, चंदन कुंभारे, लोकेश पांडे, हिरा भोसले, राम वर्मा, मंगेश झोलेकर, तुषार कपले, छोटू सावंत, हर्षल जवादे, राजकुमार खडसे, गुड्डु वानखडे, अभिजीत धोटे, सोनू सोलंके ने प्रयास किए. इस अवसर पर शहर के पत्रकार, वरिष्ठ नागरिक व नप के पूर्व पार्षद प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button