अमरावती

राजकमल पर शिवसैनिकों का जल्लोष

अमरावती दि.18– गत रोज केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्बारा सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना बालासाहब ठाकरे पार्टी को अधिकृत शिवसेना घोषित करते हुए पार्टी का चुनावी चिन्ह धनुष्यबाण भी आवंटित किए जाने के चलते पार्टी पदाधिकारियों में अच्छा खासा उत्साह फैल गया और पार्टी के जिला प्रमुख अरुण पडोले एवं महानगर प्रमुख संतोष बद्रे के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने स्थानीय राजकमल चौराहे पर भगवा ध्वज लहराते हुए जमकर जल्लोष मनाया. इस समय पूरा परिसर ‘जय भवानी जय शिवाजी’ के उद्घोष से गूंजायमान हो गया था.

Back to top button