अमरावतीमहाराष्ट्र

अयोध्यावासी वैश्य समाज का राम और हनुमान जन्मोत्सव धूम से

बजरंग टेकडी पर प्रसादी में सैकडों ने लिया लाभ

* पुरूषों के साथ महिला वर्ग का भी उत्साह व आनंद
अमरावती/ दि. 14– अयोध्यावासी वैश्य गुप्ता समाज ने राम नवमी और हनुमान जन्मोत्सव श्रध्दापूर्वक मनाया. बजरंग टेकडी के मंदिर में रविवार शाम प्रसादी का आयोजन किया गया. जिसमें समाज बंधु – भगिनी ने उत्साह से भाग लिया. रामजी और हनुमानजी की पूजा के बाद उंचे स्वर में आरती गायी गई. बच्चे भी उत्साह से सहभागी हुए.
इस समय सर्वश्री राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता,राजेंद्र गुप्ता, नरेश गुप्ता,योगेश गुप्ता,शिवम गुप्ता,कमलेश गुप्ता,विनय गुप्ता,विशाल गुप्ता,बंटी गुप्ता,कुंदन गुप्ता,महेश गुप्ता,हरमेश. सनी गुप्ता, यश गुप्ता, आयरन गुप्ता ,अखिल गुप्ता,आशीष गुप्ता,गोविंद गुप्ता,संतोष परदेशी,श्याम गुप्ता,ओम गुप्ता, सोनू गुप्ता,गोलू गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, अल्पना गुप्ता, अंजली गुप्ता, प्राची गुप्ता, सपना गुप्ता, सविता गुप्ता, रेनू गुप्ता, ज्योति गुप्ता, मनीषा गुप्ता, आशा गुप्ता, भावना गुप्ता, साक्षी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, रचना सुराणा, सुरभि गुप्ता, मीना गुप्ता, दिशा गुप्ता,एश्वर्य गुप्ता आदि अनेक का समावेश रहा.

Back to top button