आयटक की महासंघर्ष जनजागरण यात्रा परसों अमरावती में
अमरावती/ दि. 9– केंद्र और राज्य सरकार के कामगार विरोधी, जनविरोधी व संविधान विरोधी नीति के विरोध में संविधान बचाओ- देश बचाओं, कामगार बचाओं, महाराष्ट्र बचाओ, देश बचाओं यह नारा देकर आयटक के राज्यव्यापी महासंघर्ष जनजागरण यात्रा की 20 नवंबर से कोल्हापुर से शुरूआत हुई. आगामी 11 दिसंबर को यह यात्रा अमरावती जिले में आयेगी. राजर्षी शाहू महाराज की जन्मभूमि से शुरू हुई यह महासंघर्ष यात्रा का समापन महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की दीक्षाभूमि में नागपुर में होगा. इस दौरान कामगार और जनसामान्य के प्रश्नों को लेकर 18 दिसंबर को नागपुर के विधानसभा के अधिवेशन पर लाखों कामगारों का महामोर्चा निकाला जायेगा. 11 दिसंबर को जिले में जनजागरण यात्रा के निमित्त अमरावती सहित जिले के अनेक स्थानों पर स्वागत, रैली, जाहीर सभा व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. सोमवार की सुबह 11 बजे संत गाडगे महाराज की समाधि मंदिर से कामगारों की बाईक रैली निकाली जायेगी. दोपहर 1 बजे इर्विन चौक से डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले के पास जाहीर सभा का आयोजन किया गया है. उसी दिन दोपहर 3 बजे यह यात्रा बडनेरा मार्ग नांदगांव खंडेश्वर में पहुंचेगी. उस जगह पर भी भव्य रैली व जाहीर सभा होगी.