अमरावती/दि. 12– आयटक अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य आरोग्य खाते आशा व गट प्रवर्तक संगठन ने आज से मिनी मंत्रालय के सामने बेमुद्दत धरना आंदोलन आरंभ किया. आंदोलन का नेतृत्व प्रफुल देशमुख, रेखा मोहोड, ममता व्यवहारे, भारती कासार, चंद्ररेखा कांबले, सारिका भूताडे, सरिता पाटिल, यशोधरा पाटिल, सुनीता वानखडे, सविता पाथले, सुनीता भेंडारकर, हुमने आदि कर रहे हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रियों के नाम विस्तृत निवेदन सौंपा गया. जिसमें आशा स्वयंसेविका की हडताल के समय गत नवंबर में दिया गया मांगों को पूरा करने का आश्वासन का जीआर जारी करने की मांग की गई. आशा के मानधन में 7 हजार रुपए की बढोतरी, गट प्रवर्तक की 6200 रुपए की वृद्धि और अन्य मांगे स्वास्थ्य मंत्री ने मंजूर की थी. उसका जीआर जारी करने कहा गया है. आंदोलन में सैकडों आशा सेविकाएं जोश के साथ सहभागी हैं.
सी.आर. वानखडे, बबीता जावरकर, सुमित्रा जावरकर, लक्ष्मी जावरकर, आरती सावलकर, सुशील येवले, कीर्ति येवले, छाया घडेकर, स्वाति कावनपुरे, वर्षा अवतारे, अनुसया जपुलकर, सुरैया बानो, ज्योत्सना वाघ, विजया पुसाम, वर्षा हिंगमिरे, सविता करडे, सविता शेंडे, वनिता खातकिडे, आशा इंगोले, अर्चना राउत, छाया गडलिंग, स्वर्णा खंडारे, सुनीता घिघाने, योगिता मेटे, वनिता चौधरी, छाया आरेकर, यामिनी शिरभाते, अनीता कांबले, ज्योति कल्हाने, शीला वानखडे आदि अनेक का समावेश है, जो जिला परिषद के सामने धरना दे रहे हैं.