अंजनंगाव सुर्जी-/दि.23 यहां शासकीय आयटीआय में हाल ही में दीक्षांत समारोह हुआ. इस समय मान्यवरों के हाथों विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रवीण नेमाडे, एस.के. लोणकर, ए. जी. माहुलकर, आयटीआय के प्राचार्य आर.टी. शेगोकार व संस्था के सभी निदेशक व कर्मचारी उपस्थित थे. इस समय विश्वकर्मा जयंती, प्रबोधनकार ठाकरे जयंती व इंजिनिअर्स डे भी मनाया गया. कौशल्य विकास उद्योजकता यह नवीनतम मंत्रालय अंतर्गत व्यवसाय शिक्षा व प्रशिक्षण संचालनालय के प्रयासों से कौशल्यपूर्ण अभ्यासक्रम पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान हो, इस उद्देश्य से आयटीआय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था.
इस समय आयटीआय की कुल 6 शाखाओं के 150 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए. रोहन चौधरी, भावेश अढाऊ, शुभम चिटुकने, प्रितीका रोंगारे, वैशाली कंटाले सहित संस्था के प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक से उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रवीण नेमाडे ने प्रशिक्षणार्थियों को उद्योजक कैसे बन सकेंगे, इस बाबत जानकारी दी. इस समय उत्तीर्ण विद्यार्थियों की एक नामांकित कंपनी के लिए मुलाकात ली गई.