अमरावतीमहाराष्ट्र

कल से आयुर्वेद राष्ट्रीय परिषद ‘गुरुस्मरण’

जोशी की जयंती उपलक्ष्य

* आयुर्वेद को नई ऊंचाई देने आयोजन
अमरावती/दि. 4– आयुर्वेद राष्ट्रीय परिषद गुरुस्मरण 2024 कल 5 से 7 जनवरी दौरान स्वामी विवेकानंद सभागार पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशन ग्रुप कैम्पस कठोरा में होने जा रही है. जिसका उद्देश्य आयुर्वेद को नई ऊंचाई देना है. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेदाचार्य परिषद में भाग लेने की जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई. डॉ. स्वाति बमनोटे, डॉ. श्याम भूतडा, डॉ. आकाश चौगुले, डॉ. उन्मेश डालके, डॉ. पंकज कावरे, डॉ. अमोल ठवली, डॉ. मंगेश कोल्हटकर, डॉ. अंकुश मानकर, डॉ. नैना बोरगांवकर आदि उपस्थित थे. यह आयोजन वैद्य टी.एम. गोगटे की कर्मभूमि में वैद्य पी.टी. जोशी नाना की स्मृति में होने जा रहा है. इसी दौरान देशभर में विविध स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन किए गए हैं.

* डॉ. गोपीकृष्ण, डॉ. कजारिया आएंगे
परिषद हेतु बेल्लारी के प्रसिद्ध डॉ. गोपीकृष्ण, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. पवन गोदत्तवार, एम्स दिल्ली की डॉ. दिव्य कजारिया, धुले के डॉ. प्रवीण जोशी के प्रमुख भाषण होंगे. उद्घाटन पूर्व मंत्री, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के हस्ते होगा. पोटे शिक्षा संस्थान के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे पाटिल, चिकित्सा पद्धिति इथिकल समिति के अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, डॉ. वी. एस. प्रसाद, डॉ. दिलीप वांगे प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. अधिकाधिक विद्यार्थियों और वैद्यों से परिषद का लाभ लेने का आहवान आयोजन समिति के अध्यक्ष वैद्य नरेंद्र गुजराती, सचिव वैद्य स्वाति बमनोटे, चेअरमेन डॉ. श्याम भूतडा और समस्त समिति ने किया है.

Related Articles

Back to top button