अमरावती

शांतिपूर्ण जीवन के लिए आयुर्वेद का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए

लक्ष्मण गमे का कथन

* श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय का दीक्षांत समारोह
गुरुकुंज मोझरी/दि.19-मनुष्य के स्वस्थ जीवन के लिए आयुर्वेद विज्ञान और आयुर्वेदिक उपचार का प्रचार, प्रसार आवश्यक है. श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय से स्नातक करने वाले आयुर्वेद स्नातकों को अंतिम समय तक आयुर्वेद के अनुसंधान की ओर रुख करना चाहिए और ऐसा करने पर ही मानव जाति का जीवन आसान होगा, यह बात अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल के महासचिव लक्ष्मण गमे ने कही. वे श्रीक्षेत्र गुरुकुंज आश्रम में श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर अध्यक्ष उपस्थित थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अखिल भारतीय श्री गुरुदेव के महासचिव सेवा मंडल जनार्दन बोथे ने आयुर्वेद स्नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज ने गरीब रोगियों की मदद के लिए 1944 में गुरुकुंज आश्रम में स्वास्थ्य विभाग के तहत आयुर्वेद कॉलेज की स्थापना की. एक अच्छी उपचार सुविधा तैयार की गई. महाराज की दूरदर्शिता और आयुर्वेद उपचार पद्धति के प्रचार-प्रसार के कारण श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय से आयुर्वेद की शिक्षा प्राप्त कर आज लाखों डॉक्टर घर-घर जाकर मरीजों की सेवा कर रहे हैं.
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विद्यापीठ की आयुर्वेद शाखा के संस्थापक डॉ. मिलिंद आवारे ने आयुर्वेद स्नातकों को डिग्री प्रदान की. उन्होंने कहा कि विद्यापीठ छात्रों के लाभ के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. अखिल भारतीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल स्वास्थ्य विज्ञान विभाग प्रमुख और महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की आयुर्वेद शाखा के पूर्व डीन डॉ. पी. पी. पालेकर ने कहा कि, महाराष्ट्र आरोग्य विज्ञान विद्यापीठ की स्थापना से आयुर्वेद शाखा के अधिष्ठाता के रूप में काम करते समय अनेक चुनौतियों थी. ऐसी स्थिति में भी काम करते समय विद्यार्थी हित को सामने रखकर आयुर्वेद शाखा के डीन के रूप में काम किया है. आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने का कार्य आयुष मंत्रालय कर रहा है. श्री गुरुदेव आयुर्वेद महाविद्यालय केंद्र सरकार के साथ आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार दिन-रात कर रहा है, यह खुशी की बात है. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुरलीधर खारोडे ने कॉलेज की प्रगति की जानकारी दी और अपनी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.

Related Articles

Back to top button