आयुष चाइल्ड न्यूरोलॉजी सेंटर-धामोरिकर आय केयर सेंटर का शुभारंभ
धामोरिकर परिवार के डॉ. श्रेयस व डॉ. श्रेया धामोरिकर ने चिकित्सा सेवा क्षेत्र में किया पदार्पण
* मुधोलकरपेठ के सिद्धार्थ कॉम्पलेक्स में हुआ उद्घाटन
अमरावती/दि. 30- जिले के धामोरी गांव रहने वाले स्व. बिहारीलाल अग्रवाल के पौत्र व स्व. प्रभुदयाल व श्रीमती चंद्रकला देवी अग्रवाल के पुत्र डॉ. अनिल धामोरिकर पिछले 35 सालों से नेत्र रोग विशेषज्ञ रुग्ण सेवा कर रहे हैं. अब धामोरिकर परिवार की उनकी पद्धति का अनुसरण करते हुए उनके पुत्र डॉ. श्रेयस धामोरिकर और बहू डॉ. श्रेया धामोरिकर (गांधी) ने चिकित्सा सेवा क्षेत्र में पदार्पण किया है. रविवार 26 नवंबर को मुधोलकर पेठ के सिद्धार्थ कॉम्पलेक्स परिसर में आयुष चाइल्ड न्यूरोलॉजी सेंटर-धामोरिकर आय केयर सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ.
डॉ. श्रेयस अनिल धामोरिकर एमबीबीएस, एमएस (नेत्रशल्य) के साथ फेकोइमलसीफीकेशन (एमयूएचएस) और मेडिकल रेटिना व आरओपी में फेलोशीप की है. धामोरिकर आय केयर सेंटर मोतियाबिंदु सर्जरी, मल्टीफोकललैंस, लेसिक सर्जरी, रेटिनल जांच, रेटिनल लेजर, आरओपी जांच आदि सुविधा प्रदान करता है. साथ ही आयुष चाइल्ड न्यूरोलॉजी सेंटर की डॉ. श्रेया धामोरिकर यह एमबीबीएस, एमडी (पेड्रिक्स) हैं और पेड्रिक्स न्यूरोलॉजी में 2 वर्ष फेलोशीप की है. साथ ही वह अमरावती में सेवा देने वाली पहली महिला चाइल्ड न्यूरोलॉजिस्ट है. इसके अलावा उनके मार्गदर्शन में इस सेंटर में ईईजी, ईएमजी, एनसीवी, वीईआरए, वीईपी आदि की जांच और निदान के साथ-साथ विलंबित विकास, मिर्गी, सिरदर्द, लकवा, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कूलर ड्रिस्ट्रॉफी आदि के उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. रविवार 26 नवंबर को आयुष चाइल्ड न्यूरोलॉजी सेंटर व धामोरिकर आय केयर सेंटर के उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती चंद्रकला देवी अग्रवाल एवं अनंतप्रसाद गनेडीवाल व्दारा सेंटर का उद्घाटन किया गया. पश्चात नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल धामोरिकर तथा दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. वंदना धामोरिकर, डॉ. विनोद गांधी, डॉ. वीणा गांधी, डॉ. राजेंद्र गनेडीवाल ने आयुष चाइल्ड न्यूरोलॉजी सेंटर व धामोरिकर आय सेंटर के ओपीडी का विधिवत उद्घाटन फीत काटकर किया.
इस अवसर पर एनसीपी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, पूर्व मंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. ए. टी. देशमुख, डॉ. विल्हेकर आदि उपस्थित थे. सामाजिक, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, राजनीतिक, खेल, उद्योजक आदि समेत विविध क्षेत्रों में कार्यरत मान्यवरों ने अपनी उपस्थिति भी इस मौके पर सभी मान्यवरों का धीरेंद्र अग्रवाल, अजय अग्रवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, आशीष, अंकित और अक्षय धामोरिकर परिवार ने आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर धामोरिकर परिवार के सदस्यों की ओर से सभी अतिथियों का फूलों व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. इस मौके पर शहर के वरिष्ठ डॉ. रवींद्र चोरडिया, डॉ. सतीश देशमुख, डॉ. हरीश राठी, डॉ. विजय बख्तारा, डॉ. उल्हास संगई, डॉ. अमित आचलिया, डॉ. आर. बी. सिकची, डॉ. अजय डफले, डॉ. अशोक नरेडी, डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. डी. जी. आडवानी, डॉ. रवींद्र कासट, डॉ. मानेकर, डॉ. महेश हेडा, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. मनीष तोटे, डॉ. राजेश जावदे, डॉ. सगणे, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. सिंकदर आडवानी, डॉ. स्मिता कडू, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ. संध्या मानेकर, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. गोविंद लाहोटी समेत उद्योग क्षेत्र के अरुण वरणगांवकर, राजेश डागा, नरेंद्र भूत, मनोज खंडेलवाल, जे. पी. लढ्ढा, लक्ष्मीकांत लढ्ढा, विजय खंडेलवाल, वसंत मालपानी, रोहित राठी, भरत खजांची, कमल कासट, पवन गट्टानी, सोहन कलंत्री, रमेश चांडक, सुरेश साबद्रा, वीरेंद्र लढ्ढा, सिद्धार्थ बोथरा, श्रेणिक बोथरा आदि मान्यवरों का धामोरिकर परिवार ने धन्यवाद व्यक्त किया.