संभाग में विज्ञान से आयुष जामनरे तथा वाणिज्य से यश खलोकार व यश बालापुरे अव्वल
बियाणी सायंस व कॉमर्स ने दिखाया अपना दबदबा, केएल कॉमर्स से भी टॉपर

अमरावती/दि.5 – राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह में ली गई कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. जिसके तहत अमरावती में विज्ञान शाखा से ब्रिजलाल बियाणी सायंस कॉलेज के आयुष जामनरे 96.33 फीसद अंक लेकर अव्वल रहे. वहीं वाणिज्य शाखा से बियाणी कॉमर्स कॉलेज के यश बालापुर व केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के यश खलोकार संयुक्त रुप से अव्वल स्थान पर रहे.
उल्लेखनीय है कि, विगत कई वर्षों से राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरीट सूची घोषित करना बंद कर दिया गया है. ऐसे में महाविद्यालयों द्वारा जारी की जानेवाली अपने टॉपर विद्यार्थियों की सूची के आधार पर शहर सहित जिले व संभाग के टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम खंगालने पडते है. आज राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की बाद सामने आई जानकारी के मुताबिक बियाणी सायंस कॉलेज के आयुष जामनरे ने 578 यानि 96.33 फीसद अंक हासिल किए है और वह विज्ञान शाखा से सर्वाधिक अंक हासिल करनेवाला छात्र साबित हुआ. वहीं केशरबाई लाहोटी कॉलेज के यश प्रभुदास खलोकार ने वाणिज्य शाखा से 582 यानि 97 फीसद अंक हासिल किए. जबकि बियाणी विज्ञान महाविद्यालय के छात्र यश बालापुरे ने 572 अंक हासिल करने के साथ ही 20 अतिरिक्त अंक भी हासिल किए. जिसके चलते यश बालापुरे का रिझल्ट 98.67 फीसद रहा. जिसके चलते इन तीनों छात्रों को फिलहाल विज्ञान व वाणिज्य शाखा से टॉपर माना जा रहा है.