अमरावती

स्वास्थ्य केंद्र सांगलुद में आयुष्यमान भवः अभियान

मरीजों ने लिया लाभ

येवदा/दि.3– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र येवदा के तहत स्वास्थ्य केंद्र सांगलुद में आयुष्यमान भवः योजना की जानकारी तथा स्वास्थ्य सेवा का लाभ देने हेतु विविध उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार 30 सितंबर को कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु राज्यस्तर से डॉ. कन्नमवार मैडम व उनके सहयोगियों ने भेंट दी व उक्त योजना की जानकारी लेकर उपस्थित ग्रामवासियों को उनके स्वास्थ्य हेतु क्षयरोग, कुष्ठरोरियों के शरीर पर के चट्टे की जांच कर निवास, परिसर व गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर संक्रमण रोकने का प्रयास किया गया. मरीजों को आयुष्यमान भवः योजना के गोल्डन कार्ड दिये गए.
कार्यक्रम में गांव के समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पना राठोड, सरपंच गणेश गावंडे, उपसरपंच शरद आठवले, शेखर पाटील, क्षयरोग अधिकारी ताकभाऊ, कुष्टरोग अधिकारी विलास देशमुख, सभी आशा, अंगणवाड़ी सेविका व मदतनीस, गांव के नागरिक उपस्थित थे. इस समय डा्र. कल्पना राठोड द्वारा आयुष्यमान भव योजना का पूरा लाभ लेने का आवाहन किया गया व ग्रामपंचायत, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामवासियों का आभार माना.

Related Articles

Back to top button