अमरावती

मोर्शी के उपजिला अस्पताल में आयुष्यमान भव: कार्यक्रम का उद्घाटन

नागरिकों को आयुष्यमान कार्ड का वितरण

मोर्शी/दि.14- के उपजिला अस्पताल में तहसीलदार की अध्यक्षता में तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ.प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में आयुष्मान भव: कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. सार्वजनिक आरोग्य विभाग महाराष्ट्र शासन अंतर्गत संपूर्ण राज्य में 18 वर्ष आयु से अधिक सभी पुरूषों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क इलाज का लाभ लेना यह इस मुहिम का एकमात्र उद्देश्य है.
योजना के अंतर्गत 17 से 31 सितंबर दौरान हर सप्ताह में शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें रक्तदान, मधुमेह, हृदयरोग, मुंह का कैंसर, हर्निया, हायड्रोसिल, नेत्र जांच, पेट के विकारच की जाएगी. इसका लाभ लेने का आह्वान उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिक्षक ने किया है. इस अवसर पर आयुष्यमान योजना का कार्ड नागरिकों को वितरित किया गया. वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.प्रमोद पोतदार व उपजिला अस्पताल के वैद्यकिय अधिकारी डॉ.सचिन कोरडे, डॉ.मेघा झामडे, डॉ.पकंज मुले तथा सहायक अधिपरिचारिका रूत लोखंडे, मिनाक्षी वगारे, जयश्री मोरे, वैष्णवी जोशी, विद्या पाटिल,स्नहेल बेहरे, आरोग्य सेविका कल्पना पंधरे, भारती राऊत, पुष्पा पंधरे,अर्चना पवार, आयुष्यमान व महात्मा फुले योजना की शेख वसीम, सुजाता पांडे, प्रकाश पांडे तथा आरोग्य कर्मचारी के रूप में विनय शेलुरे, सुजीत वानखडे, शेख युसूफ, प्रशांत बेहरे, अमोल झाड़े, विकार अहमद, आशीष नेरकर, स्वाती बुरंगे, कविता इंगोले सेवा देंगे. कार्यक्रम में नागरिकों की भारी भीड रही. उपस्थित नागरिकों को डॉ.प्रमोद पोतदार ने मार्गदर्शन किया.
00000000

Related Articles

Back to top button