सांगलुद के स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्र में आयुष्मान भव योजना का प्रारंभ
योजना का लाभ लेने का आह्वान
दर्यापुर/दि.14– राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आयुष्यमान भव योजना का प्रारंभ पूरे राज्य में हो चुका है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने तथा उनकी जांच कर उन्हें उपचार हेतु लाभ देने का प्रयास किया जा रहा है. दर्यापुर तहसील के ग्राम सांगलूद के स्वास्थ्य वर्धिनी उपकेंद्र में 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक आयुष्यमान योजना का प्रारंभ किया गया है. ‘निरोगी आरोग्य तरूणाईचे वैभव महाराष्ट्राचे’ इस माध्यम से स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पना राठोड के नेतृत्व में ग्रापं के सदस्य, स्वास्थ्य सेवक गजानन बुंदीले, आंगनवाडी सेविका, सहायक, आशा वर्कर ने सहयोग दिया. इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों को एनसीडी कैम्प, ब्लड प्रेशर, कैंसर, के प्रति जागरूकता करते हुए विशेष जानकारी एवं समुपदेशन किया गया. इस समय डॉ.कल्पना राठोड द्वारा ग्रांप तथा नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया.