अमरावती

आजाद भारत के लिए नेताजी सुभाषचंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान

प्रा.हिरुरकर का कथन, नेहरू युवा केंद्र व इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय में जयंती कार्यक्रम

अमरावती /दि. २५– नेहरू युवा केंद्र अमरावती व श्रीमती इंदिरा मेघे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती कार्यक्रम इंदिराबाई मेघे महाविद्यालय में आयोजित किया गया. सर्वप्रथम सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण रासेयो कार्यक्रम अधिकारी तथा प्रभारी प्राचार्य प्रा.डॉ.नेहा हिरुरकर के हाथों किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए प्रा.हिरुरकर ने कहा कि, नेताजी बोस उत्कृष्ट लेखक व क्रांतिकारी थे. आजाद भारत के लिए उनका योगदान महत्वपूर्ण है. जय हिंद का नारा उन्होंने ही दिया. तथा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा यह नारा देते हुए नेताजी ने आजादी की ज्योत नवयुवकों में जलायी. कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र अमरावती की राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक साक्षी केवटी उपस्थित थी. कार्यक्रम का संचालन डॉ.वंदना भोयर तथा आभार प्रदर्शन डॉ.पूनम चौधरी ने किया

Back to top button