अमरावतीमहाराष्ट्र

सुंदर झांकी में आजाद हिंद गणेश मंडल को प्रथम पुरस्कार

पश्चिम विदर्भ की सबसे अनोखी झांकी का मिला सम्मान

अमरावती/दि.17-पश्चिम विदर्भ की सबसे सुंदर झांकी में आजाद हिंद गणेश मंडल ने बाजी मारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया. एबीपी माझा चैनल द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया. 15 सितंबर को शाम 6 बजे आझाद हिंद गणेश मंडल को अमरावती परिक्षेत्र को पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकले के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया. इस साल गणेशोत्सव में आजाद हिंद मंडल ने सबसे सुंदर झांकी तैयार कर जो कार्य किया है, उस आजाद हिदं मंउल की प्रशंसा व सराहना विदर्भ स्तर पर की जा रही है. इस अवसर पर पूर्व महापौर विलास इंगोले ने आजाद हिंद मंडल के सभी सदस्यों का अभिनंदन किया. आजाद हिंद मंडल द्वारा हर साल विविध प्रकार की अनूठी झांकी तैयार की जाती है. इस वर्ष आजाद हिंद मंडल ने श्री गुरुदेव दत्त की झांकी तैयार की है. इस झांकी को देखने के लिए नागरिकों की भीड उमड रही है. आजाद हिंद मंडल ने श्री गुरुदेव दत्त की झांकी तैयार कर जो पहल की है, उसकी नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है. औदुंबर के पेड के नीचे बैठी श्री गुरुदेव दत्त की प्रतिमा सभी का आकर्षण बनी है. गले में रुद्राक्ष माला, शरीर पर भस्म, सामने चार श्वान, पिछे गौमाता ऐसा परिवार दिखाई देता है. चार श्वान को चार वेद और भगवान शंकर का भैरव माना जाता है. रुद्राक्ष, शरीर पर भस्म को देखकर ऐसा लगता है कि, श्री गुरुदेव दत्त श्मशान में रहने वाले भगवान शिव का ध्यान कर रहे है.
पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में श्री. शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, शहर काँग्रेस के अध्यक्ष बबलू शेखावत, शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे, शहर राष्ट्रवादी काँगेस के अध्यक्ष डॉ प्रा. हेमंत देशमुख, संजय वाघ, मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य सहित पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, अध्यक्ष सचिन हिवसे, कार्याध्यक्ष दीपक लोखंडे, स्वागताध्यक्ष प्रवीण मानेकर, उपाध्यक्ष डॉ मुस्तफा साबीर, डॉ महेंद्र गूढे, आकाश शिरभाते, सचिव सागर इंगोले कोषाध्यक्ष निलेश वानखडे, डॉ किशोर फुले, दिलीप कलोती, दिलीप दाभाडे, विवेक कलोती, पूर्व सभापति, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदू गुंबले, शैलेश अग्रवाल, किशोर कलोती, रामभाऊ चांवंडे, राजु भेलें, भुषण पुसतकर, सुरेश रतावा, गजु राजगुरे, प्रमोद इंगोले, मयूर जलतारे, प्रवीण चौधरी, निलेश सराफ, संतोष चिखलकर, अनिकेत नवघरे, प्रथमेश बाखडे, परेश कोरे, आकाश मोहोड, वेदांत डांगे, कृष्णा हिवसे, रेवण पुसतकर, अजय इंगोले, आर्यन ढोले, राजेश ढोले, सतीश बद्रे, सचिन कोहले, मुन्ना दुलारे, अजय पुसतकर, पंकज सराफ, योगेश पुंड, संजय हिरपूरकर, राजेश जायदे, मनीष चौधरी,शेखर कुलकर्णी, सुनील तिप्पट, नितीन सराफ, राजू दोडके, श्याम शिनगारे, सुशील कथलकर, राहुल कथलकर, सनी महल्ले, ऋषिकेश गाडगे, राजा पिंजरकर, बालासाहेब काशीकर, मुन्ना गुप्ता समेत कार्यकर्ता व नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button