अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद हिंद मंडल विविध कार्यक्रमों से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव

भक्ति गीत, सुंदरकांड सहित अनेक कार्यक्रम

* 13 को महाप्रसाद
अमरावती/दि.2-श्री हनुमान जन्मोतसव निमित्त आझाद हिंद मंडल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है. रविवार 6 अप्रैल को श्रीराम जन्म समारोह का आयोजन सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक किया है. इसमें परिहार भजनी मंडल बुधवारा और सहकारी महिला भजनी मंडल द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे. बुधवार 9 अप्रैल को शाम 7.30 बजे श्री सरस्वती संगीत विद्यालय बुधवारा प्रस्तुत, तबला जुगलबंदी और भक्ती गीतों का कार्यक्रम होगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गुरुवार 10 अप्रैल से शनिवार 12 अप्रैल को रात 7.30 बजे हरी भक्त पारायण वृषाली प्रसाद पांडे का सुश्राव्य नारदीय किर्तन होगा. 11 अप्रैल को रात 11 बजे संगीत तुलसी रामायण (सुंदरकांड) सतीश श्रीवास व टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत 12 अप्रैल को सुबह 5 से 7 बजे तक श्री हनुमान जन्म कीर्तन और रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 5 बजे गोपाल काला कीर्तन हरी भक्त पारायण डॉ. श्रीकृष्णराव जिरापुरे की मधुर वाणी में होगा. इसी दिन शाम 7 बजे महाप्रसाद का आयोजन किया है.
सार्वजनिक श्री हनुमान मंदिर संस्थान बुधवारा (प्रांगण) में आयोजित कार्यक्रमों का लाभ सभी भक्तों ने लेने का आह्वान विश्वस्त मंडल, श्री हनुमान मंदिर देवस्थान, आझाद हिंद मंडल ने किया है.

Back to top button