अमरावती

आजाद हिंद मंडल ने तैयार की कृष्णलीला पर आधारित मनलुभावन झांकी

मान्यवरों के हस्ते फीता काटकर उद्घाटन किया गया

अमरावती/दि.21-स्थानीय बुधवार परिसर स्थित शहर के सबसे पुराने आजाद हिंद मंडल के गणेशोत्सव का यह 96 वां वर्ष हैं. जिले समेत पूरे राज्य में अपनी झांकियों के लिए प्रसिध्द आजाद हिंद मंडल ने इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की लीला पर आधारित बहुत ही सुंदर मनलुभावन झांकी निर्माण की है. इस झांकी का बुधवार की शाम उपस्थित मान्यवरों के हस्ते फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.
उद्घाटन समारोह में पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा कि, बुधवारा के आजाद हिंद मंडल की 96 वर्ष की परंपरा आज भी कायम है. यह मंडल जिले का अग्रणी मंडल रहा है. इस वर्ष यहां बनाई गठ्र भगवान श्रीकृष्ण लीला की सुंदर झांकी के उद्घाटन समारोह में मुझे शामिल होने का बहुमान मिला. यह गर्व की बात है. इसी दौरान विधायक बलवंत वानखडे ने गणेशोत्सव और सुंदर झांकी के लिए मंडल के पदाधिकारियो को शुभकामनाएं दी.
कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक धीरज लिंगाडे, पूर्व सांसद, अनंत गुढे, प्रवीण मानेकर, पूर्व पार्षद दिनेश बूब, कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबूल शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रभुदास सन्यासी महाराज, प्रभाकरराव केवले, मंडल के स्वागताध्यक्ष माता खिडकी देवस्थान के अध्यक्ष पावडे, अध्यक्ष प्रसिध्द उद्योजक विजय भूतडा, कार्याध्यक्ष एड. ब्रिजेश तिवारी, उपाध्यक्ष डॉ. रविभूषण, दंत चिकित्सक डू. अबरार, प्रवीण मानेकर, सचिव संतोष चिखलकर, कोषाध्यक्ष नीलेश वानखडे, सहसचिव राहुल कथलकर, अर्तुन इंगोले, रेवण पुसतकर, आर्यन ढोले, ऋषिकेश गाढवे, बंडू गुमडे, किशोर कुरले, पप्पू कलोती, विवेक कलोती आदि के साथ परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. प्रास्ताविक भाषण पूर्व महापौर विलास इंगोले ने किया.
* 27 को अनूप जलोटा की भजनसंध्या
आजाद हिंद मंडल में स्थापित भगवान श्री कृष्ण लीला की झांकी उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान आजाद हिंद मंडल द्बारा आजादी के पूर्व से अब तक किए गये उल्लेखनीय कार्यो की टेलीफिल्म उपस्थितों को दिखाई गई. इस दौरान मंच पर घोषणा करते हुए विलास इंगोले ने बताया कि 27 सितंबर की शाम पूरी तरह से मुफ्त प्रसिध्द भजन गायक अनूप जलोटा के भजनों के कार्यक्रम स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया है. इस भव्य दिव्य धर्ममय भजन संध्या का सभी शहरवासियों से आनंद लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button