अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

आजाद हिंद मंडल ने किया अग्रवाल का सत्कार

अमरावती-आजाद हिंद मंडल द्बारा बुधवारा में सोमवार शाम आयोजित सत्कार समारोह में मराठी पत्रकार संघ के सतत दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष तथा अमरावती मंडल के संपादक अनिल जु. अग्रवाल का स्नेहिल सत्कार किया गया. पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, पूर्व सांसद अनंत गुढे, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व गटनेता बबलू शेखावत आदि ने अग्रवाल का सत्कार किया.

Back to top button