आजाद हिंद मंडल साकार करेगा भगवान ‘श्री दत्तगुरु अवतार’ की झांकी
‘श्री दत्तगुरु भगवान की 20 फुट उंची प्रतिमा’ रहेंगी मुख्य आकर्षण
* कल दोपहर निकलेंगी भव्य शोभायात्रा
* मंडल के कार्याध्यक्ष विलास इंगोले ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.6-बुधवार का आजाद हिंद मंडल इस बार 97 वें साल में पदार्पण कर रहा है. मंडल की परंपरा के अनुसार भव्य दिव्य गणेशोत्सव मनाया जाएगा. मंडल का गणेशोत्सव संपूर्ण महाराष्ट्र में प्रसिद्ध है. मंडल ने इसके पूर्व कई भव्य-दिव्य झांकियां तैयार की है. इसमें लाल किला, ताजमहल, अक्षरधाम मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, स्वामी विवेकानंद स्मारक कन्याकुमारी, अजंता-एलोरा केव्हज, विदर्भ का प्रसिद्ध लासुर मंदिर, पदमनाभ मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर, पंढरपुर विठ्ठल मंदिर, पंढरपुर वारी झांकी, 12 ज्योतिर्लिंग, आदियोगी की झांकी व श्रीकृष्ण लीला के साथ ही कई सामाजिक तथा आध्यात्मिक विषय आजाद हिंद मंडल ने झांकी साकार की है. तथा मंडल के गणेशोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, समाजप्रबोधन कार्यक्रम, नाटक, मराठी-हिंदी कविसम्मेलन, व्याख्यान तथा देश के ज्वलंत विषयों पर नागरिग वादविवाद आदि कार्यक्रम संपन्न हुए है. इस वर्ष भी गणेशोत्सव बडे ही उत्साह से मनाने का तय किया है. इस बार ‘श्रीदत्तगुरु अवतार’ झांकी तथा ‘श्रीदत्तगुरु भगवान की 20 फीट उंची प्रतिमा’ विशेष आकर्षण रहेंगी, यह जानकारी आजाद हिंद मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले आज श्रमिक पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, श्री की स्थापना की भव्य शोभायात्रा कल दोपहर 3 बजे से मंडल से निकलेंगी. शहर के मुख्य मार्केट से परिक्रमा करने के बाद शोभायात्रा मंडल में पहुंचेंगी. मंडल के 100 स्वयंसेवकों का लेजीम पथक, 100 लडकियों द्वारा दांडिया नृत्य, तथा मंडल की 100 महिलाओं का पाऊली भजन शोभायात्रा का विशेष आकर्षण रहेगा.
आकर्षक विद्युत रोशनाई
महाराष्ट्र के प्रसिद्ध कलाकार शिवा प्रजापति व उनके सहयोगी विगत दो महीने से झांकी तैयार कर रहे है. तथा अकोला का गुलाब डेकोरेशन की आकर्षक विद्युत रोशनाई रहेंगी. श्री की मूर्ति प्रसिद्ध मूर्तिकार गजानन सोनसले ने तैयार की है. उत्सव के लिए कोनलाडे मंडप कॉन्ट्रैक्टर, गुप्ता डेकोरेशन, चौधरी डेकोरेशन, शुभम ठाकुर की सांउड सर्विस आदि के सहयोग से इस बार गणेशोत्सव बडे ही उत्साह से मनाया जाएगा.
रविवार 8 सितंबर को श्री के सामने साकार की जाने वाली श्री दत्तगुरु अवतार झांकी का उद्घाटन शाम 7 बजे होगा.
13 को भक्ती गीतों का कार्यक्रम
शुक्रवार 13 सितंबर को जिव रंगला भावभक्ति गीतों की सुरीली महफिल कलाकार प्रख्यात गायक भाविक राठोड, सारेगमप व इंडियन आयडल फेम अंजलि गायकवाड, सूर सम्राट फेम नंदिनी गायकवाड और ज्योति नालसे व टीम प्रस्तुत करेंगी. यह कार्यक्रम सांस्कृतिक भवन में संपन्न होगा.
* स्वास्थ्य जांच शिविर 14 को
शनिवार 14 सितंबर को शाम 5.30 बजे स्वास्थ्य व रक्तजांच शिविर का आयोजन किया है. माधवबाग साईनगर की डॉ.पार्वती मोरे व उनकी टीम स्वास्थ्य जांच करेंगी. तथा दंत जांच शिविर में डॉ.राशी ब्रिजेश दम्मानी व उनकी टीम सेवा देंगी. रविवार 15 सितंबर को शाम 5 बजे श्री अथर्वशिर्ष पारायन आजाद हिंद महिला मंडल बुधवारा द्वारा किया जाएगा. इसी तरह मंगलवार 17 सितंबर की शाम 6 बजे सत्यनारायण पूजा, तीर्थप्रसाद व पानसुपारी का कार्यक्रम होगा. तथा रात में श्री की पूजा के पश्चात विसर्जन किया जाएगा.
* इन कार्यकर्ताओं का मिल रहा सहयोग
गणेशोत्सव बडे उत्साह के मनाने के लिए मंडल के अध्यक्ष पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में मंडल के कार्याध्यक्ष व पूर्व महापौर विलास इंगोले, उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अनंतराव गुढे, कोषाध्यक्ष डॉ.किशोर फुले, सचिव दिलीप कलोती, पूर्व विधायक प्रदीप वडनेरे, राजाभाउ माजलगांवकर, प्रकाश संगेकर, चंदूभाउ पवार, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष विवेक कलोती, ज्ञानेश्वर हिवसे, नंदूभाउ गुंबले, शैलेश अग्रवाल, किशोर कलोती, शिवसेना महानगर प्रमुख संतोश बद्रे, प्रा.गणेश मालोकार, किशोर बोराटने, तथा गणेशोत्सव के अध्यक्ष सचिन हिवसे, स्वागताध्यक्ष तथा मानेकर ज्वेलरी के संचालक प्रवीण मानेकर,कार्याध्यक्ष व उद्योजक दीपक लोखंडे, उपाध्यक्ष व प्रसिद्ध वैद्यकिय चिकित्सक डॉ.मुस्तफा साबिर, प्रसिद्ध वैद्यकिय चिकित्सक डॉ.महेंद्र गुढे, उद्योजक आकाश शिरभाते, सचिव सागर इंगोले, कोषाध्यक्ष नीलेश वानखडे, सहसचिव अनिकेत नवघरे, प्रथमेश बाखडे, परेश कोरे, आकाश मोहोड, वेदांत डांगे का सहयोग मिल रहा है. तथा सतीश चौधरी, संजय मुचलंबे, प्रवीण चौधरी, राजेश जायदे, संजय कदम, उमेश देशमुख, नीलेश सराफ, मयूर जलतारे, संतोष चिखलकर, राजेश ढोले, पंकज सराफ, भूषण पुसतकर, चेतन चव्हाण, राजू बोराटने, सुनील तिप्पट, विलास बिजवे, अण्णा करणे, शरद देवरनकर, मोहन खोपे, नितिन इंगोले, नितिन सराफ, विशाल फाटे, अमित काजनेकर, राजा पिंजरकर, मनीष काजनेकर, मनिष चौधरी, सचिन कोले, मुन्ना दुलारे, अजय पुसतकर, अजल इंगोले, सतीश बद्रे, अमित काजनेकर, बालासाहेब भेरडे, सागर रोहनकर, शुभम काशिकर, चेतन गुंबले, कपिल जोशी, मिलींद कहाले, सागर मरोडकर, तन्मय पिंजरकर, आयुष वानखडे, आर्यन ढोले, प्रशांत जांभुलकर, क्रिष्णा हिवसे, अर्जुन इंगोले,ऋषिकेश गाडगे, रेवन पुसतकर, राहुल चिखलकर, अमर चावंडे आदि सहित सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता प्रयास