अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेशोत्सव निमित्त आजाद हिंद मंडल की हुई वार्षिक आमसभा

अमरावती/दि.3– गणेशोत्सव 2024 निमित्त स्थानीय आजाद हिंद मंडल बुधवारा अमरावती की वार्षिक आमसभा सोमवार 29 जुलाई को मंडल के कार्याध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले की अध्यक्षता में हुई. मंडल के सचिव दिलीप कलोती ने वार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया. इस वर्ष दत्त महिमा की झांकी मंडल व्दारा साकार की जाएगी.
इस सभा में पूर्व सभा के कार्यवृत्त मंजूूर किए गए. मंडल का वर्ष 2023-2024 का वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई. सार्वजनिक गणेशोत्सव के लिए सचिव पद व कार्यकारिणी घोषित की गई. गणेशोत्सव 2024 के सचिव पद पर सागर इंगोले, कोषाध्यक्ष निलेश वानखडे, सहसचिव अनिकेत नवघरे, प्रथमेश बाखडे, आकाश मोहोड, वेदांत डांगे, परेश कोरे का चयन किया गया. मंडल के दिवंगत सदस्यों को इस समय श्रध्दांजली दी गई. इस समय मान्यवरों ने अपने मनोगत व्यक्त किए. मंडल के कार्याध्यक्ष पूर्व महापौर विलास इंगोले ने इस आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपने मंडल की परंपरा हम सभी ने सजोनी चाहिए. मंडल की शताब्दी महोत्सव की ओर हमारे कदम बढ रहे है. जिसके चलते सभी का सहभाग यह बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस मंडल में अनेक रत्न अमरावती को दिए है. इस मंडल की उज्जवल परंपरा इस वर्ष भी बडे ही शानदार तरीके से मनाई जानी है. इस वर्ष गणेश उत्सव की झांकी बहुत ही भव्य रहने के चलते झांकी के लिए आर्थिक नियोजन करना भी बहुत जरूरी है. मंडल के सभी हितचिंतकों, दानदाताओं ने बडी संख्या में आर्थिक सहकार्य करने की जरुरत है. इस वर्ष की झांकी पिछले वर्ष से भी बडी करने का मानस इस समय इंगोले ने दर्शाया. मंडल के सभी सदस्य इस उत्सव में तनमन धन से सहकार्य करने की जरुरत है. इस वर्ष श्री गणेश की विसर्जन रैली बडे ही धूमधाम से निकाली जाने की बात भी उन्होंने कही. मंडल के लेझीम पथक व विविध ढोल पथक विसर्जन रैली में रहेगें. इस समय आजाद हिंद मंडल के गणेशोत्सव कार्यक्रम में अमरावती शहर के नागरिक सहभाग ले ऐसा आवाहन भी पूर्व महापौर व मंडल के कार्याध्यक्ष विलास इंगोले ने किया. सभा में पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व सांसद अनंत गुढे, किशोर फुले, दिलीप दाभाडे, दिलीप कलोती, संजय मुचलंबे, ज्ञानेश्वर हिवसे, सतीश चौधरी, चंदु पवार, किशोर कलोती, विवेक कलोती, राजेश बोरारणे, प्रविण मानेकर, दिपक वैद्य, किरण विंचुरकर, निलेश सराफ, राहुल चिखलकर, संतोष चिखलकर, अशोक पोहेकर,मदन पुसतकर, नितीन सराफ, सुधीर कुटारीया, अमित काजनेकर, पंकज सराफ, अविनाश गुप्ता, सुशील कथलकर, किशोर पुसतकर, विनय, सुधीर लोखंडे, राम चावंडे, राजू केमदेव, भगवंत, प्रसाद मोरे, आर्यन ढोले, रेवण पुसतकर, कृष्णा हिवसे, सखाराम जोशी, प्रेमानंद पुसतकर, भुषण पुसतकर, प्रशांत पडोळे, नंदकुमार मकवाने, प्रशांत इंगोले, नंदु हातोले, सुनिल तिप्पर, रविंद्र पाटमासे, संजय गुंबल, सुनिल कोरे, नारायण काले, दत्तापंत जोशी, रघुनाथ निमगावकर, बालासाहेब उदापुरे, राजेश दुलारे, रवि दुलारे, राहुल कथलकर, सतिश बद्रे, चंद्रशेखर कुलकर्णी, राजु दोडके, राजेश ढोले, प्रशांत जांभुलकर, सागर रोहनकर, ऋषिकेश चरखे, विजय संगेकर, मुन्ना दुलारे, सचिन कोहले, स्वप्नील गुल्हाणे, अजय पुसतकर, प्रथमेश बोबडे, सागर इंगोले, अनिकेत नवघरे, राजु पिंजरकर, आकाश मोहोड, सुनिल महल्ले, अमर चावंडे, राम चावंडे, विवेक आवले, सुनिल चरखे, वैभव देशमुख, पुसोद जोड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button