अमरावती

आजाद खान व सागर वानखडे 10 मामलों में नामजद

आदिवासी युवती की शिकायत पर कार्रवाई

धारणी / दि. 26-धारणी तहसील के गांव चेन्डो निवासी आजाद खान और सागर वानखडे एक आदिवासी युवती को जबरदस्ती दोपहिया पर बिठाकर एकांत में ले गये. विनयभंग करते हुये गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी. यह गंभीर घटना 2 दिनों पूर्व यहां हुयी. जिससे एक ही खलबली मची हुयी है. धारणी पुलिस ने विविध गंभीर धाराओं के तहत दोनों आरोपी आजाद खान व सागर वानखडे के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट सहित 10 मामलों में अपराध दर्ज करते ही दोनों आरोपी फरार हो गये हैं.
धारणी से 45 किमी दूर गांव चेन्डो निवासी एक आदिवासी युवती को गांव के ही आजाद खान (26) तथा सागर वानखडे (18) ने जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठाकर गांव के बाहर पुल के समीप ले गए. बाइक रोककर उसका विनयभंग किया. युवती ने विरोध करने पर दोनों ने जातिवाचक गालीगलौज कर किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी, ऐसी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में शुक्रवार, 23 जून को दी. अचलपुर के प्रभारी उपसंभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे तथा पीआई सुरेंद्र बेलखेडे मौके पर 24 जून को पहुंचे. इस समय पुलिस अधिकारी तायडे तथा राजेश अहीर उनके साथ थे. धारणी पुलिस ने इस घटना की गंभीरता के मद्देनजर विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. शिकायत की जानकारी मिलते ही दोनों आरोपी फरार हो गए है.

Related Articles

Back to top button