आजाद पार्टी और बहुजन आर्मी ने भी मांगा शाह का इस्तीफा
बाबासाहब आंंबेडकर का अपमान का आरोप
* जिलाधीश कार्यालय पर निवेदन का तांता
अमरावती/ दि. 20-देश के गृह मंंत्री अमित शाह पर बाबासाहब आंंबेडकर के अपमान का आरोप कर अनेक दलों और संगठनों ने उनका त्यागपत्र मांगा है. आज जिलाधिकारी कार्यालय पर निवेदन देेनेवालों का तांता लगा रहा. आजाद समाज पार्टी, बहुजन आर्मी संगठन और अन्य दलों व संगठनों ने शाह को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग बुलंद की.
आजाद समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री कार्यालय के नाम निवेदन जिलाधीश को सौंपा. जिसमें कहा गया कि गृह मंत्री के बाबासाहब के बारे में अनर्गल टिप्पणी का आजाद पार्टी पुरजोर तरीके से निषेध करती है. प्रधानमंत्री से निवेदन करती है कि गृह मंत्री को हटाया जाए. सनी चव्हाण सहित मेहराजुन्निसा अ. शकील, ज्योति बोरकर,वंदना बोरकर, वंदना बोरकर, माधुरी मेश्राम, प्रीतम म्हस्के, पूजा शंभरकर, जे.जे. शेख, प्रतीक खडसे, अ. वसीम सै. शेदु, शेख नसीम, मोहम्मद राशिद, मनीष साठे, डॉ. आलिम पटेल, प्रा. प्रमोद मेश्राम, डॉ. बशीर पटेल, किरण गुडधे, सनी चव्हाण, विजय सवई, रविभाउ फुले, अंसार बेग, धर्मपाल पिलावन, रवी हजारे, विपुल चांदे, लक्ष्मण चापलकर, जीतेंद्र रामटेके, जंजीर सिंह टांक, अशोक इंगोले, संजय आठवले, सुरेन्द्र नितनवरे,अतुल गायगोले,मुश्ताक भाई सहित अन्य पदाधिकारी इस समय मौजूद थे.
बहुजन आर्मी का भी निवेदन
बहुजन आर्मी संगठन ने जिलाधीश को निवेदन देकर अमित शाह का त्यागपत्र लेने एवं उन पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रधानमंत्री कार्यालय से की है. अन्यथा आर्मी सडक पर उतरेगी. जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा, यह चेतावनी निवेदन में दी गई है. निवेदन देते समय प्रवीण वाकोडे, प्रफुल डोंगरे, प्रफुल लोखंडे, पंकज साहू, दीप खांडेकर, सतीश वानखडे, प्रेम इंगोले, गोलू स्वर्गे, विक्की वानखडे, कार्तिक वानखडे, सुजल वासनिक, सूरज शेलके, सुदर्शन बडगे, अनिकेत रामटेके, सुदर्शन बडगे, अनिकेत रामटेके, नजीर पठाण,सुरेश वानखडे, अमन डोंगरे, विशाल गरूड, शैलेश गोंडाणे, गौरव वानखडे, गोविंद सूर्यवंशी, गौतम वरठे, कुणाल पाटिल, हर्षद ढोणे, सूरज गरूड, हर्ष बागडे और अन्य अनेक की उपस्थिति रही.