अमरावती

आजाद समाज पार्टी ने मनाया जल्लोष

ठेका भर्ती जीआर रद्द होने की खुशी

अमरावती/दि.19– कंत्राटी नौकर भर्ती के निर्णय का राज्य की विद्यमान सरकार व्दारा जीआर रद्द करने की खुशी में आज स्थानीय डॉ. बाबा साहब आंबेडकर चौक पर आजाद समाज पार्टी व्दारा जल्लोष मनाया गया. शनिवार को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक, पुतला परिसर में आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने इस जीआर के रद्द होने को अपने आंदोलन का परिणाम बताया. इस समय पार्टी के पदाधिकारियों ने सबसे पहले बाबासाहब के पुतले को माल्यापर्ण कर अपनी जीत को देश के महापुरुषों को अर्पण करते हुए कहा कि हम सिर्फ इस जीत से खुश नहीं है बल्कि राज्य की सरकारी शालाओं को निजीकरण करने वाले जीआर के खिलाफ भी अपनी आगे की लडाई जारी रखेगे.

जब तक वर्तमान सरकार शालाओं के निजीकरण की जीआर रद्द नहीं करती हमारा आंदोलन शुरु रहेगा. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव मनीष साठे, जिला संगठक किरण गुडधे,विजय सवाई, जंजीर सिंग टांक, विना स्वर्गे, प्रतिक्षा वासनिक, संदीप भालाधरे, डॉ. महेश बलान्से, अनिकेत वानखडे, संजय गडलींग, लक्ष्मण चाफलकर, रवि बागडे, हरिश मेश्राम,अनिल फुलझेले, रवि हजारे, नंदकिशोर कालमेघ, नानासाहेब धुले, समीर हुडले, प्रज्ञा दांडगे, सुनंदा गवई, सनी चव्हाण, रामा चौधरी, सुवेश ठाकरे, नारायण चव्हाण, सुप्रिया खोब्रागडे, जगदीश गोवर्धन,ज्योती बोरकर, रोहित भटकर, सौरभ ढोके, वंदना बोरकर, साहिल जवंजाल, अन्सार बेग, मुजफ्फर खान, आशा गाईववाल, साक्षी कान्हेरकर, रविन्द्र फुले, वासुदेव पात्रे, गोपाल सोलंके,सनी वैद्य, मिना नागदिवे सहित दर्जनों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद थे.

Back to top button