अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.16-आजाद समाज पार्टी ने भी जिला अध्यक्ष समीर चौव्हाण के नेतृत्व में यहां जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सोमनाथ सूर्यवंशी मृत्यु प्रकरण की वर्तमान जज द्वारा जांच करवाने की मांग रखी. पार्टी द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में 10 मांगे मुख्य रुप से उठायी गई है, जिसमें सूर्यवंशी के परिवार को 50 लाख रुपए, एक परिजन को सरकारी नौकरी और सभी थानों के सीसीटीवी जब्त कर जांच करने की मांगें शामिल है. इस समय चौव्हाण के साथ मनीष साठे, अलीम पटेल, प्रमोद मेश्राम, डॉ. बशीर पटेल, किरण गुडधे, सनी चव्हाण, विजय सवई, रवि फुले, अंसार बेग, धर्मपाल पिलावन, रवि हजारे, विपुल चांदे, लक्ष्मण चापलकर, जितेंद्र रामटेके, जंजीर सिंह टांक, अशोक इंगोले, संजय आठवले, सुरेंद्र नितनवरे, अतुल गायगोले आदि उपस्थित थे.

Back to top button