आजाद समाज पार्टी ने किया जालना लाठीचार्ज का निषेध
अमरावती /दि.4- जालना में मराठा आरक्षण की मांग कर रहे मराठा समाज बंधुओं पर पुलिस द्बारा किए गए लाठीचार्ज का आजाद समाज पार्टी ने तीव्र निषेध जताते हुए इसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया तथा डेप्यूटी सीएम फडणवीस के इस्तीफे की मांग करने के साथ ही राष्ट्रपति से महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की गुहार लगाई.
इस संदर्भ में आजाद समाज पार्टी के विदर्भ संगठक प्रमुख किरण गुडधे की अगुवाई में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि, शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन पर बिना वजह बल प्रयोग करते हुए राज्य में सामाजिक व सांप्रदायिक तनाव फैलाने का किया गया. जिसके लिए पूरी तरह से राज्य सरकार जिम्मेदार है. ज्ञापन सौंपते समय पार्टी के शहराध्यक्ष डॉ. महेश बताशे, सतीश जंजीर, रवींद्र फुले, संजय आठवले, अनिकेत वानखडे, लक्ष्मण चापलकर, मिना नागदीवे, विशाखा मेश्राम, अनिल फुलझेले, मनीष साठे, ज्योति बोरकर, प्रज्ञा दांडगे, अशोक इंगोले, वंदना बोरकर, वीर वाहारे व सुप्रीया खोब्रागडे आदि सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे.