अमरावती

आजाद समाज पार्टी ने पालकमंत्री के सामने रखी कई मांगे

मंत्री पाटील को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.19– राज्य सरकार व्दारा नौकर भर्ती में ठेकेदारी पध्दत व राज्य की सरकारी शालाओं का निजीकरण रोकने के लिए तथा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के जुनी बस्ती में व्याप्त कई समस्याओं को दुर करने के लिए आज आजाद समाज पार्टी की ओर से जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत पाटील को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन के हवाले से मांग रखते हुए संगठन के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव मनीष साठे ने कहा कि राज्य में सरकारी नौकर भर्ती में कंत्राटी पध्दत बंद किया जाए. सरकारी शालाओं के निजीकरण को रोका जाए. जिले के एमआईडीसी की जमीन पर नवउद्योग योजना शुरू की जाए. इर्विन परिसर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के स्मारक की जमीन अधिग्रहण का मामला जल्द सुलझाया जाए तथा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के जुनी बस्ती के चमन नगर में शादी खाना हॉल व सावता मैदान में सांस्कृतिक भवन का काम निधी न होने से आधा बाकी रह गया है. उसे निधी उपलब्ध करा जल्द पुरा करने सहित कई मांगो का ज्ञापन पालकमंत्री पाटील को सौंपा. इस समय प्रदेश महासचिव मनीष साठे के अलावा जिला प्रभारी किरण गुडधे, अनिल फुलझेले व अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button