अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद समाज पार्टी ने दिया मविआ उम्मीदवार बलवंत वानखडे को समर्थन

पत्रवार्ता में मनीष साठे, किरण गुडधे ने की घोषणा

अमरावती /दि.09– आजाद समाज पार्टी व्दारा सरकार के गलत फैसलों व निर्णयों के चलते हमेशा ही रास्ते पर उतर कर आंदोलन करती रहती है. जहां-जहां अन्याय हुआ है वहां की दुखी जनता, मजदुरों को न्याय दिलाने के लिए आजाद समाज पार्टी काम करती है. जिसके चलते आजाद सामाज पार्टी व भीम आर्मी संगठन महायुती की उम्मीदवार के विरोध में इस लोकसभा चुनाव का प्रचार करेगें तथा इस चुनाव में महाविकास आघाडी के बलवंत वानखडे को अपना जाहिर समर्थन देने की घोषणा आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव मनीष साठे व प्रदेश प्रवक्ता किरण गुडधे ने आज वॉलकट कम्पाऊंड स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में हुई पत्रवार्ता के दौरान की.
पत्रवार्ता में मनीष साठे व किरण गुडधे ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी करण व ठेका पध्दती के नियमों के लिए सरकार की सामुहिक तेरहवीं करने के लिए भी पार्टी ने आगे-पीछे नहीं देखा. लोकसभा चुनाव में मतों का विभाजन न हो इसके लिए आजाद समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है. देश में महंगाई, शिक्षा का बाजारीकरण, आरक्षण पर हमला, महिला सुरक्षा, बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, कुपोषण, आयात निर्यात के नियम व राष्ट्रीय सुरक्षा इन सभी बातों पर मोदी सरकार फेल हुई है. इस सरकार को अब सत्ता से बाहर निकालने की जरुरत है. उन्होनें आगे बताया कि मुस्लिम, आदिवासी व बौद्ध के धर्मनिरपेक्ष मतों से चुन कर आई नवनीत राणा जब संसद में बेरोजगारी, किसान आत्महत्या, महंगाई इन मुद्दो पर न बोलते हुए धार्मिक मुद्दों पर अपना वक्तव्य करती है, तब मतों की किमत ध्यान में आती है. यह पाप अगर कॉग्रेस-राष्ट्रवादी ने की है तो इस समय महाविकास आघाडी ने अपनी गलती को सुधारते हुए जमीनी स्तर पर अपना राजकीय यात्रा शुरू करने वाले विधायक बलवंत वानखडे को उम्मीदवारी दी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी व्दारा विधायक बलवंत वानखडे को अपने समर्थन की घोषणा करती है. इस पत्रवार्ता में मनीष साठे व किरण गुडधे के अलावा सनी चव्हाण, रितेश तेलमोरे, मिना नागदिवे, रविन्द्र फुले, लक्ष्मण चव्हाण, विपुल चांदे, अक्षय पांडे, लक्ष्मण चाफलकर, वासुदेव वांगे, समीर हुदके, नाना धु्रवे, अमोल चक्रे, प्रतिक खडसे, समीर राणा, शेख वकार, रोहित भटकर, साहिल जंवजाल, अब्दुल अजीम, मो. जमील, सिध्दार्थ बोरखडे सहित अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button