अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद समाज पार्टी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव स्वयं के बल पर लडेंगी

प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे ने कहा

नांदगांव खंडेश्वर/दि.17 – आगामी ग्रामपंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत, महानगरपालिका के चुनाव आजाद समाज पार्टी (काशीराम) स्वयं के बल पर चुनाव लडेंगी, ऐसा प्रदेशाध्यक्ष मनीष साठे ने कहा. वे स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित पार्टी समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. इस समय आजाद समाज पार्टी में अनेक लोगों ने प्रवेश लिया. मनीष साठे ने कहा कि, एड. भाई चंद्रशेखर आजाद के हाथ मजबूत करने की जिम्मेदारी हमारी है. भाई चंद्रशेखर आजाद ने महाराष्ट्र की दीक्षा भूमि, चैत्य भूमि, दादर रेल्वे स्टेशन को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का नाम, परभणी के सोमनाथ सूर्यवंशी हत्याकांड जैसे अनेक प्रश्न संसद में उठाये.
पार्टी में लोगों का प्रवेश बढ रहा है. धामणगांव रेल्वे तहसील अंतर्गत तिवरा ग्राम पंचायत के सदस्य सुखदेवराव उके, प्रवीण गणवीर, ऋतिक ताकसांडे ने पार्टी में प्रवेश लेकर 25 फरवरी को शाखा उद्घाटन करने का कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में बडी संख्या मेें उपस्थित रहने का आवाहन प्रदेश अध्यक्ष मनीष साठे ने किया है. धामणगांव रेल्वे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आजाद समाज पक्षमय करने का संकल्प उपस्थितों ने किया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष संतोष देवरे, प्रदेश प्रवक्ता प्रा. प्रमोद मेश्राम, जिलाध्यक्ष सनी चव्हाण, धर्मपाल पिलावल, जिला संगठक विपुल चाहांदे, रोहित अरगडे, शहर उपाध्यक्ष जितू रामटेके, उपाध्यक्ष भूषण राउत, शहर सचिव डॉ. जुबेर, अशोक इंगोले, ज्ञानेश गडलिंग, लालचंद्र इंगोले उपस्थित थे.

Back to top button