अमरावतीमहाराष्ट्र

आजाद समाज पार्टी की विधानसभा चुनाव में एंट्री

21 को सांसद आजाद की धुले में जनसभा

अमरावती/दि.18– आजाद समाजपार्टी कांशीराम ने महाराष्ट्र विधानसभा की चुनाव हेतु तैयारी का दावा कर बताया कि पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, सांसद, एड चंद्रशेखर आजाद की भव्य जनसभा आगामी 21 अक्तूबर को धुले के संतोषी माता चौक में रखी गई हैं. अमरावती ही नहीं समस्त राज्य से हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता जनसभा हेतु जाएंगे. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के महासचिव मनीष साठे, प्रवक्ता किरण गुडधे, प्रदेश सदस्य प्रमोद मेश्राम जिलाध्यक्ष सनी चौहान, शहर अध्यक्ष विपुल चांदे, युवा अध्यक्ष प्रतीक खडसे ने दी.
उन्होंने बताया कि सभा के मुख्य आयोजक महाराष्ट्र अध्यक्ष आनंद लोढे, केंद्रीय राज्य प्रभारी गौरी प्रसाद उपासक और राज्य प्रभारी अविनाश शांति का मार्गदर्शन मिलेगा. महाविकास आघाडी और महायुति के घटक दलों ने प्रदेश में बारी बारी से सत्ता का उपभोग किया. किंतु विकास नहीं होने का आरोप आजाद समाज पार्टी ने किया हैं. एसी,एसटी और अल्पसंख्यक के समुह पर अन्याय हो रहा हैं. आजाद पार्टी प्रत्येक जिले में सक्षम उम्मीदवार देने का ऐलान भी इस समय किया गया. उन्होंने बताया कि धुले की 21 तारीख की सभा में प्रदेश महासचिव मनीष साठे, कार्याध्यक्ष इम्तियाज पीरजादे, लिगल सेल के एड. तौसीफ शेख, महासचिव जीतेन्द्र निकालजे, एड. सुमित सावले, एड. क्रांति सहाने, वसंतराव वक्ते,अशोक शिंगाडा, विलास राऊत, कैलास जायस्वाल, अमोल आहेर आदि उपस्थित रहेंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button