अमरावती

आजाद समाज पार्टी के हटाए गए होर्डिंग्ज जस की तस लगाए

मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग

अमरावती /दि. ११-साई नगद में आजाद समाज पार्टी द्वारा लगाए गए जन्मदिवस के होर्डिंग्ज हटाए गए, किंतु अन्य संगठन के कटआउट स्ट्रीट लाइट के पोल पर जस की तस लगे है. इसके लिए जिम्मेदार मनपा के उदय चव्हाण पर निलंबर की कार्रवाई करने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी के महाराष्ट्र मुख्य महाचिव मनीष साठे के मार्गदर्शन में तथा शहर अध्यक्ष प्रवीण वाकोडेे नेतृत्व में मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, आनेवाले समय में स्नातक मतदाता चुनाव है. जिसे देखते हुए शहर के सभी होर्डिंग निकाले जा रहे है. जिससे आजाद समाज पार्टी भी सहमत है. लेकिन यह शर्त सभी के लिए समान पद्धति से लागू होनी चाहिए. जबकि ऐसा नहीं हो रहा. शहर में मनपा बाजार परवाना जोन क्र. २ के साईनगर में लगाए गए होर्डिंग हटाए गए, लेकिन यहां से राजकमल चौक मार्ग के बीचो-बीच लगे होर्डिंग हटाने उदय चव्हाण भेदभाव कर रहे है, यह आरोप ज्ञापन में लगाया गया. विद्युत पोल पर कटआउट लगाने की अनुमति नहीं रहने पर भी वहां अन्य संगठन के बैनर लगाए जा रहे है. इसलिए इस प्रकरण में ध्यान केंद्रीत कर संबंधितों पर कार्रवाई की जाए, अन्यथा आजाद समाज पार्टी तीव्र आंदोलन करेंगी, यह चेतावनी दी गई. ज्ञापन देते समय प्रफुल डोंगरे, उमेश थोरात, अजय सूर्यवंशी, शक्ति भेले, आकाश तायडे, विकी मोहोड, विशाल स्वर्गे, राजू सोनोने, नवनीत डोंगरे, रवि स्वर्गे, आशीष जवंजाल, प्रमोड तायडे, विजय सवाई, जितू रामटेके, प्रकाश सवाई, चिकू चव्हाण, संतोष शेलके, ज्ञानेश गडलिंग, सोहम सरकटे, गौरव सगले, अजय अंभोरे, सिद्धार्थ भोले, गौरव वानखडे, संतोष एडके उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button