
अमरावती/ दि. 4- जिले की सांसद रही बीजेपी स्टार प्रचारक नवनीत राणा ने सपा नेता और विधायक अबू आसीफ आजमी को तगडा उत्तर देते हुए औरंगजेब की कब्र अपने घर में सजा लेने की चुनौती दी है. आजमी ने सोमवार को विधानसभा में औरंगजेब को बेहतर प्रशासक और शासक बताया था. मुगल राजा की तारीफ में कसीदे गढे थे. जिसका नवनीत राणा ने तगडा उत्तर देते हुए कहा कि औरंगजेब का इतिहास आजमी पढ लें. आज वे जिस महाराष्ट्र विधान मंडल में बैठ रहे हैं. उस महाराष्ट्र के भगवान छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज पर औरंगजेब ने पाश्विक अत्याचार किए थे.
सांसद रही राणा ने यह भी कहा कि अबू आजमी को इतिहास नहीं पता तो वे नजदीकी थिएटर में जाकर फिल्म ‘छावा’ देख लें. उसमें सारी हकीकत बता दी गई है. राणा ने छत्रपति संभाजी नगर स्थित औरंगजेब की कब्र तुरंत उखाड देने की मांग भी उठाई. उन्होने कहा कि सरकार को यह कब्र उखाड फेंक देनी चाहिए. अबू आजमी जैसे लोग चाहे तो अपने घर में वह कब्र सजा लें. उन्होेने अबू आजमी पर कार्रवाई की भी मांग उठाई. उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अबू आजमी पर देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है.