अमरावती/दि.21 – बीते 13 फरवरी को छोटी सी बात को लेकर बिस्मीला नगर में सपासप चाकू चलाकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पुलिस हिरासत खत्म होने के कारण उन्हें रविवार को अदालत में पेश किया गया था.अदालत ने पांचों आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये.
शेख शाहरुख शेख निसार (24), रिजवान शहा उस्मान शहा (24), अब्दुल तौसीब अब्दुल नाजीम (29), शेख जुबेर शेख निसार (28), शेख जुनैद उर्फ गोलु शेख निसार (23) यह न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किये गए आरोपियों के नाम है. गिरफ्तारी के बाद 18 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये गए थे. मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 फरवरी की रात 9 बजे नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के बिस्मीला नगर में रहने वाला अजमत खान हसन खान घर के बाहर खडा था. इस समय अवैध व्यवसाय के वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश के चलते अजमत खान को गाली गलौच की गई. आरोपियों ने अजमत के सिर व गले पर चाकू से सपासप वार किये. घायल अवस्था में अजमत को जिला अस्पताल लाया गया था. मगर अजमत की अस्पताल में मौत जो गई. पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप दर्ज कर गिरफ्तार किया था. इसके बाद अदालत ने पहले 18 व उसके बाद 20 फरवरी तक पांचों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये थेे. पुलिस कस्टडी की समयावधि समाप्त होने पर पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया गया. अदालत के आदेश के बाद पांचों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किया गया है.