अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आजमी को निकाला, ऐसे ही हटा दें औरंगजेब की कब्र

नवनीत राणा की सरकार से मांग

* निलंबन का किया स्वागत
अमरावती/ दि. 5- भाजपा की स्टार प्रचारक और भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा ने सपा नेता अबू आसीफ आजमी को विधानसभा से निलंबित करने के निर्णय का स्वागत किया है. आजमी ने मुगल बादशाह औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताकर प्रशंसा की थी. जिसके बाद विधानमंडल के दोनों सदनों में सदस्यों ने हंगामा कर सपा नेता आजमी पर कार्रवाई की मांग की थी. आज विधानसभा अध्यक्ष ने आजमी को सदन से मौजूदा सत्र के लिए निलंबित किए जाने की घोषणा की.
अमरावती की सांसद रही नवनीत राणा ने कहा कि आजमी को सदन से बाहर कर सही निर्णय लिया गया है. अब सरकार को औरंगजेब की कब्र भी उखाडकर राज्य से बाहर फेंक देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज को अपना भगवान मानता है. यहां शिवाजी महाराज को दैवत माननेवाले का ही आदर सम्मान होगा.

Back to top button