अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सिपना महा. में बी.आर्च पाठ्यक्रम हुआ शुरू

‘आर्किटेक्चर करिअर में विद्यार्थियों को मिल रही दिशा

अमरावती/दि.14– आर्किटेचर के प्रती जागरुकता होने के चलते प्रतिभावान आर्किटेक्टरो की मांग समाज में बढ रही है. वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य की बढती जनसंख्या को देखते हुए वास्तुकला क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या बहुत ही कम है. जिसको देखते हुए सिपना स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर अमरावती की ओर से 5 वर्ष का बी.आर्च पाठ्यक्रम की शुरूआत की जा रही है.
आर्किटेक्चर यानी वास्तुकला, मानव की मूलभूत जरुरत में से एक उसे निवास स्थान दिलाना यह बहुत बडा योगदान माना जाता है.

अपनी कला के अनुसार वास्तुकला में बहुत प्रगती हुई है. बंगले, अपार्टमेंट, दुकान, शाला, कॉलेज, अस्पताल, बैंक इंडस्ट्रीज, विमानतल आदि ऐसे कई प्रकार के मामवनिर्मित स्थल में इन वास्तकला का बडा योगदान है. वास्तुकला में वास्तुसौंदर्य, वायु व प्रकाश सुरेख संगम, उपलब्ध साधनसामग्री का सुयोग इस्तेमाल, पर्यावरण पूरकता इत्यादी बहुत महत्वपुर्ण होते है. इन्हीं बातों को ध्यान में रख शिक्षा के बाद वैयक्तिगत रुप से व भागीदारी से इस क्षेत्र में युवा उतर कर अपना नाम व पैसा कमा सकते है. इन्हीं बातों को ध्यान में रख कर सिपना स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक्चर अमरावती की ओर से बी.आर्च अभ्यासक्रम में प्रवेश किए जा रहे है. जिसके चलते विद्यार्थियों को 12वीं के बाद 10-2 विज्ञान शाखा से गणित, भौतिक शास्त्र विषय सहित रसायन शास्त्र इन अनिवार्य विषय को लेकर उतीर्ण व परीक्षार्थी हो. 10वीं के बाद डिप्लोमा किए हुए विद्यार्थी ने अभ्यासक्रम गणित विषय सहित लगभग 50 प्रतिशत अंक लेकर पास होना जरुरी है. ऐसे पात्र विद्यार्थियों क प्रवेश देने के लिए एनएटीए, जीईई पेपर सेकंड का प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है.

एनएटीए परीक्षा का बदलता स्वरुप
इस वर्ष से एनएटीए परीक्षा दो भागों में ली जाएगी. प्रथम भाग में ड्रॉईंग एंड कम्पोजीशन टेस्ट यह ऑफ लाइन स्वरुप में 90 मिनट की व 80 अंको की होगी. दुसरे भाग में ऑनलाइन स्वरुप में 90 मिनट की व 120 गुणों की बहुपर्यायी परीक्षा होगी. यह परीक्षा अप्रेल से जुलाई के बीच प्रत्येक शनिवार व रविवार दो सत्रों में 10 बजे से 1 बजे तक व 1.30 बजे से 5.30 बजे इन समयावधी में ली जाएगी. इस वर्ष से विद्यार्थी 11वीं विज्ञान शाला ने गणित, भौतिक शास्त्र विषय सहित रसायन शास्त्र यह अनिवार्य विषय लेकर उतीर्ण या परिक्षार्थी होने पर एनएटीए परीक्षा पात्र होगा. उतीर्ण होने पर उसका अंक दो शैक्षणिक वर्षो तक वैध रहेगा. इसी तरह आर्किटेक्चर यह कैरियर का एक अच्छा पर्याय है. आर्किटेक्चर में कैरियर कर अपने उज्जवल भविष्य को उंची उडान दे सकते है. आर्किटेक्चर यह एक क्रिएटिव कैरियर की संधी यह आपके नाम, पद, प्रतिष्ठा के साथ अपने सर्जनशील दृष्टी को बेहतरीन दिशा देने का काम कर सकती है. ऐसी जानकारी सिपना स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक्चर अमरावती की प्रा. धनश्री अ. पांडे ने दी.

Related Articles

Back to top button