अमरावती

बी कॉम हिंदी भाषा पाठ्यपुस्तक में ‘कर्म किए जा फल की इच्छा’ व्यंग्य समाहित

अमरावती/दि.28– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के बी कॉम द्वितीय वर्ष के हिंदी भाषा पाठ्यपुस्तक ‘अभय’ में प्रोफेसर डॉ. ज्योति व्यास द्वारा लिखित ‘कर्म किए जा फल की इच्छा’ यह व्यंग्य समाहित किया गया है.
डॉ. ज्योति व्यास ने अब तक विविध विषयों पर 11 पुस्तकों का निर्माण किया है. उनमें से कुछ पुरस्कृत भी है. उन्होंने अब तक कविताएं, व्यंग्य, ललीत निबंध आदि क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज की है. डॉ. व्यास श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की भुतपूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष थी. उसी प्रकार अमरावती विश्वविद्यालय के अभ्यास मंडल की अध्यक्ष भी रह चुकी है. उनके निर्देशन में अनेक विद्यार्थी आचार्य उपाधी प्राप्त कर चुके है. वे अब तक अनेक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय हिंदी के कार्यक्रमों में सहभागिता कर चुकी है. इसके पूर्व भी उनकी रचनाएं विविध पाठ्यपुस्तकों में समाहित हुई थी. महाराष्ट्र बोर्ड की 12 वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तक ‘युवक भारती’ में समाहित कविता ‘बहुत याद आता है’ अत्यंत लोकप्रिय है. डॉ. व्यास ने ‘अभय’ पाठ्यपुस्तक के संपादक मंडल, वाणिज्य भाषा अभ्यास मंडल तथा विश्वविद्यालय के प्रशासन के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button