अमरावती

बी.एस.सी, व बी. ए. पदवी पाठ्यक्रम पुस्तक का प्रकाशन समारोह

अमरावती-दि. 10 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सत्र 1 व 2 इस अनुसार पुस्तक की रचना की गई है. 21 वे शतक में भारत प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है. वैश्विककरण के समय विद्यार्थी कहीं भी पीछे न रह जाए. उन्हें मराठी साहित्यिक परंपरा के साथ आधुनिक समाज सुधारक कार्यो का परिचय हो, नई जानकारी, नये विचार उन तक पहुंचे. इस उद्देश्य से पाठ्यक्रम गठित किया गया है. इस पाठ्यक्रम में वैचारिक, चरित्र, ललित कथा व कविता शामिल है. जिससे विद्यार्थियों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी. इस संबंध में मराठी पुस्तक के संपादक की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.
इस अवसर पर डॉ. केशव तुपे, डॉ. जर्नादन काटकर,डॉ. संजय लोहकरे, डॉ. अंजली देशमुख, चंद्रकांत सुकलकर उपस्थित थे.

Back to top button