अमरावती

भ. शि. पाटिल महाविद्यालय के प्राचार्य बने प्रा. डॉ.अरूण घोगरे

प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र उमेकर ने सौंपा पदभार

परतवाडा-दि. 5 भारतीय विद्या मंदिर अमरावती द्बारा संचालित भगवंतराव शिवाजी पाटिल के प्राचार्य पद पर प्रा. डॉ. अरूण घोगरे की नियुक्ति की गई. प्राचार्य घोगरे ने प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र उमेकर के हाथों पदभार स्वीकार किया. इस अवसर पर भारतीय विद्या मंदिर संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रो. रमेशराव बिजवे , संस्था के महासचिव एड. यदुराज मेटकर, सदस्य प्रदीप पाटिल, प्रा. सलील चिंचमलातपुरे, पूर्व प्राचार्य राजाभाउ महाजन उपस्थित थे.
महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. अरूण घोगरे, मुलत: यवतमाल जिले के रहवासी है. उन्होंने डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्व विद्यालय सागर (म.प्र.) से पीएचडी की पदवी प्राप्त की. उनका पीएचडी का विषय मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास में नगर और नगरीय जीवन चित्रित यह था. डॉ. घोगरे 1993 में हिन्दी विषय के प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किए गये थे. अनुशासन प्रिय डॉ. घोगरे ने महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर रहते हुए अपनी अमिट छाप छोडी. प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र उमेकर की सेवानिवृत्ति के पश्चात उन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य का पदभार सौंपा गया. जिसमें मित्र परिवार द्बारा उनका अभिनंदन कर शुभकामनाए दी गई.

Back to top button