* रामदेव बाबा के प्राचीन मंदिर में भव्य ज्योत आरती
अमरावती/दि.31-भगवान श्री रामदेव बाबा के माघ मेला महोत्सव का प्रारंभ गुरुवार से हो गया. आज माघ सुदी दूज अर्थात बीज उपलक्ष्य सर्वत्र बाबा भक्तों में उत्साह है. आज सवेरे प्रभात टॉकीज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में भव्य ज्योत आरती की गई. सैकडों की संख्या में भाविक न केवल आरती और आराधना में एकत्र हुए, बल्कि बडे सवेरे पांच बजे बाबा की समाधि मंदिर में अभिषेक के लिए भी उमडे थे. अनेक श्रद्धालुओं ने सहधर्मिणी अभिषेक, पूजन में सहभाग किया. आरती पश्चात बाबा के जयकारे से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था.
सर्वश्री श्यामसुंदर जोशी, श्रीकिसन व्यास, कन्हैया गोयल, श्यामसुंदर अटल, गोपाल शर्मा, गोपाल अग्रवाल, सचिन साहू, मनोहर ओझा, अशोक जाजू, शंकर व्यास, महेश सारडा, उमाशंकर रायकवार, सुनील गांधी, सुशील गांधी, अनूप राठी, गौरव चोपडा, राजेश कश्यप, अमित गोयल, डॉ. जुगलकिशोर रामावत, संजय एन. अग्रवाल, सुनील एन.अग्रवाल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, नितिन अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रवि ओझा, सूरज जैन, योगेश गुप्ता, राजेश श्रीवास, गोविंद राठी, रामकुमार डोबा, कुंदन गुप्ता, प्रमोद बंब, विक्की गुप्ता, पुरुषोत्तम राठी, शिवप्रकाश टावरी, दिनेश भुतडा, प्रमोद राठी, संदीप व्यास, शंकर व्यास, रवि वर्हेकर, गोपाल बंग, खुशाल राठी, राजेश छांगाणी, संजय उपाध्याय, सोहन वैष्णव, मानक वैष्णव, संजय अग्रवाल, गणेश अग्रवाल सहित बडी संख्या में महिला भाविकों की उपस्थिति रही. बाबा को उनका प्रिय चूरमा का भोग लगाने की भी होड रही. मंदिर खचाखच भरा था, इस कदर श्रद्धालु ज्योत आरती में पहुंचे थे. उल्लेखनीय है कि, माघ में शुक्ल पक्ष के सभी दस दिन पूरे समय मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खुला रहता है. उसी प्रकार सुबह और शाम दोनों समय ज्योत आरती होती है.
मंदिर को विकी साहू के राधाकृष्ण डेकोरेशन ने सुंदर सजाया है. भव्य पंडाल के साथही अत्यंत चित्ताकर्षक लाइटिंग की गई है. संजय उपाध्याय की ओर से फूलमालाओं की सेवाएं अर्पित की गई. कल प्राचीन मंदिर में बिलासपुर की निवासी रुचिता तिवारी अर्थात लाडली जसगायिका के मुखारबिंद से अमृत कथा का सुंदर सरस आयोजन दोपहर 4 बजे से जय बाबारी मित्र और महिला परिवार ने किया है.