अमरावतीमहाराष्ट्र

बाबा भक्त परिवार ने किया का सीए वेदांत सारडा का सत्कार!

अमरावती/ दि.1– भगवान श्री रामदेव बाबा के परम भक्त तथा बाबा भक्त परिवार के सदस्य, महेश नन्दलालजी सारडा एवं संतोष महेश सारडा के सुपुत्र चि वेदांत सारडा नें सीए फाइनल की परीक्षा पहले ही प्रयास में सफलता पूर्वक क्वालीफाई करके अपना और परिवार का नाम रोशन किया. वेदांत तथा सारडा परिवार कों माहेश्वरी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा बधाई दी गयी, इसी कड़ी में बाबा भक्त परिवार नें सारडा निवास जाकर वेदांत का सत्कार किया व परिवार कों बधाई दी. विशेष बात यह रही कि वेदांत ने सीए की पढ़ाई अपने पिता का व्यवसाय संभालते हुए की.
सर्वश्री नरेंद्र खंडेलवाल,प्रसिद्ध जस गायिका संगीता खंडेलवाल, गोपाल बंग, रत्ना बंग,संजय भूतडा, चंदा भूतडा, संतोष राठी, रजनी राठी, गोपिकिसन आसोपा, भारती आसोपा, सुधीर मंत्री, दुर्गा मंत्री, नंदिनी आसोपा,कृतिका मंत्री, भाग्यश्री बंग के साथ अन्य उपस्थित थे.

Back to top button