अमरावती/दि. 28– गोदडीवाले संत बाबा हरदासराम साहिब के जन्मोत्सव पर आज कंवर नगर सेवा मंडल में उत्साह का वातावरण रहा. संतो की प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक कर सबेरे 9 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब का आगमन तत्पचात भोग साहिब का आयोजन रहा. जिसमें श्रध्दालु गोदडीवाले संत का जयकारा करते हुए आरती में उत्साह से सहभागी हुए. उसी प्रकार आज रात सत्संग कीर्तन का भी आयोजन किए जाने की जानकारी दी गई.
इस समय साई जशनलालजी मोरडीया, भाई घनश्यामदास बत्रा, मनोहरलाल बजाज, वीरभान झंबानी, हरदासराम सावलानी, मेघराज सावलानी, वासुदेव बजाज, प्रेमचंद बजाज, चंद्रभान बजाज, सुनील डेंबला, अमरलाल डेंबला, तीरथदास बजाज, सेवा मंडल के राजकुमार हरवानी, जगदीश छतवानी, बारूमल बत्रा, लख्खू बजाज, गोवर्धन वरंदानी, हरीश डेंबला, नारायण कपूर, विनय छतवानी, अजय छतवानी और भाविक उपस्थित थे.