अमरावती

बाबा हारे का साथी है सहारा है तू…

एक शाम सावरिया के नाम में बाबा के भजनों की प्रस्तुति

* अनिल नरेडी परिवार का आयोजन
अमरावती/दि.13- स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में शनिवार की शाम अनिल नरेडी व हेमलता नरेडी के विवाह की सालगिरह के उपलक्ष्य में नरेडी परिवार द्वारा एक शाम सावरिया के नाम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष रुप से पधारे मीनू सुनील पोद्दार व संजय पारख ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया था.
नरेडी परिवार की ओर से सुबह के समय श्याम बाबा का केसर अभिषेक किया गया. वहीं शाम के समय महाराज के हाथों ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या का आगाज हुआ. अनिल व हेमलता नरेडी ने ज्योति ली. पश्चात गायक मीनू पोद्दार व संजय पारख ने गणेश वंदना गजानन सरकार आज पधारो… के साथ श्याम वंदना से भजनों की शुुरुआत की. इस समय राणी सती दादी, प्रभु श्रीराम , हनुमान चालीसा आदि विविध भजन प्रस्तुत कर गुरु वंदना की.
शाम बाबा के भजनों के धमाल के साथ सभी ने फूलों की होली खेली. खाटू वाले श्याम बाबा थाने नीले चढ़ आनो है, भगता रे कीर्तन में आके धूम मचानो है, खाटू वाले श्याम बाना थाने नीले चढ़ आनो है… केसरिया है भागो जापे फेटो पंचरंगो, मोर पंख जयपूरी रुमाल है सुरांगो, तो मुल्क निहारु तने जीब भर के आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के…, मीठो छोड़ दे तेरे गांव का लाडू महंगा हो गया रे…, म्हारा श्याम रंगीला पलका उघाड़ो, फागुन आ गया पलका उघाड़ो फागुन आगयो, म्हारा श्याम रंगीला…, मेले पाछे होली खेला, केसर रंग उड़ावा, बनवारी भक्ता के सागे, श्याम कुंड में नहावाजी, म्हारा श्याम रंगीला…, बोलो बोलो प्रेमियों श्याम बाबा की जय, श्याम बाबा की जय, खाटू वाले की जय, बोलो बोलो प्रेमियो, श्याम बाबा की जय…, बज गये ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई, मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई, बंसी वाले से अपनी मुलाकात हो गई…, बाबा हारे का साथी है सहारा है तू, सबकी बिगड़ी बनाने वाला है तू, बरसे चांदी खुशियों की बरसात हो गई, मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई, भरदे श्याम झोली भरदे, भरदे ना बहलाओं बातों में ना बहलाओ बाते में, जैसे एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधा. देर रात प्रसादी व ठंडाई का वितरण कर इस भजन संध्या की समाप्ति की गई.
इस अवसर पर विजय बंसल,मनीष जालान,मनीष केडिया, अनिल अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, जुगल दवे, शिल्पा दवे, पंकज चौधरी, पवन भूत, मनीष अग्रवाल, कार्तिक व्यास, सागर गुप्ता, मनीष शर्मा, अनिल पडिया, कैलाश अग्रवाल, हुकुमीचंद खंडेलवाल, दीपक धामोरिया, प्रमोद चुडीवाला, सतीश राजपुरीया, अजयसिंग ठाकुर, राजेश सोनी, उर्मिला कलंत्री, कविता राठी, ममता गोयनका, रेखा नरेडी, उर्मिला नरेडी,सुशीला तापन,संजय सोनी, देवेन्द्र अग्रवाल,मुन्ना शर्मा, कैलास व्यास,जय जोशी,संजय झुनझुनवाला, हिमेश दवे, हेमांश दवे, राजेश व्यास,जितेन्द्र अग्रवाल,शुभम अग्रवाल,संगीता खंडेलवाल,पंडित करण शर्मा,पंडित अभिषेक तिवारी,हस्तीमल टेलर सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button